MP News: एमपी में एनएसयूआई कैंपस अभियान शुरु कर रहा है। शनिवार को राजधानी भोपाल में NSUI प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव महावीर गुर्जर, ऋतु बराला, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी शामिल हुए। कैंपस चलो अभियान के तहत छात्रों को एनएसयूआई में जोड़ा जाएगा। छात्र संघ चुनाव, पेपर लीक, छात्रवृत्ति में कटौती का मामला और नई शिक्षा नीति के मुद्दे पर फोकस करने की तैयारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने NSUI का कैंपस चलो अभियान लांच किया।
मांग पत्र जारी
कांग्रेस नेता पटवारी ने कहा कि एनएसयूआई ने आज प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर मोहन यादव सरकार को नींद से जगाने के लिए एक मांग पत्र जारी कर रहा है, जिसमें पेपर लीक पर कड़ा कानून बनाने, छात्रवृति पर लोकसेवा गारंटी, सबको शिक्षा-सबको प्रवेश और छात्रसंघ के चुनाव कराये जाना प्रमुख है। पटवारी ने कहा कि पेपर लीक मामले में दोषियों को 20 वर्ष की सजा व 10 करोड़ रूपये का जुर्माना किया जाना चाहिए।
छात्रवृत्ति को लोकसेवा गांरटी अधिनिमय में शामिल करने की मांग
पटवारी ने कहा समय पर छात्रवृति न मिलने के कितने विनाशकारी परिणाम आए हैं। ऐसी घटनाएं दोबारा न हो इसलिए छात्रवृत्ति को लोकसेवा गांरटी अधिनिमय में शामिल किया जाए, वहीं फर्जी छात्रवृत्ति लेने वाले संस्थानों पर 50 करोड़ रूपये का जुर्माना व जेल भेजा जाए, समय पर छात्रवृत्ति न देने वाले अधिकारियों के वेतन रोका जाना चाहिए।
छात्र संघ के चुनाव कराया जाए: अध्यक्ष आशुतोष चौकसे
इस दौरान एनएसयूआई अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा कि भाजपा सरकार की छात्र-युवा विरोधी नीतियों से कॉलेजों में अध्ययनरत प्रत्येक छात्रों में असंतोष है। बीजेपी सरकार ने छात्र संघ के चुनावों को समाप्त कर गलत किया है। इससे छात्र राजनीति पर प्रभाव पड़ा है। उन्होंने छात्र संघ के चुनाव इसी सत्र में कराए जानें की मांग की। चौकसे ने कहा कि एनएसयूआई ने जो कैंपस चलो अभियान जांच किया है उसके तहतएनएसयूआई का एक-एक कार्यकर्ता प्रदेश भर की कॉलेजों में जाकर छात्रों को जोड़ने की मुहिम चलायी जायेगी। एनएसयूआई के कैंपस चलो अभियान लॉंच कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री मुकेश नायक, एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी महावीर गुर्जर, रितु बराला, विवेक त्रिपाठी, प्रकाश चौकसे, अक्षय तोमर सहित एनएसयूआई के पदाधिकारीगण, जिला अध्यक्ष उपस्थित थे।