Logo
Nursing College Scam: मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में सीएम मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है। सीएम के आदेश के मुताबिक, एमपी के 31 जिलों के 66 अनफिट नर्सिंग कॉलेजों को बंद किया जाएगा। 

Nursing College Scam: मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में सीएम मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है। नर्सिंग कॉलेजों की जांच में गड़बड़ी सामने के बाद सीएम ने अनफिट कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आदेश के मुताबिक, एमपी के 31 जिलों के 66 अनफिट नर्सिंग कॉलेजों को बंद किया जाएगा। मेडिकल एजुकेशन के कमिश्नर ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को अनफिट नर्सिंग कॉलेजों की सूची दे दी है।

पुराने विद्यार्थी नहीं होंगे प्रभावित 
सीएम मोहन यादव ने हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए कार्रवाई में राहत दी है। आदेश से नर्सिंग कॉलेजों के पुराने विद्यार्थी प्रभावित नहीं होंगे। विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे। बता दें कि अनफिट कॉलेजों को लेकर इंदौर समेत कई जिलों में पहले कार्रवाई हो चुकी है।  

अब तक 23 पर FIR 
जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट को सौंपी गई सीबीआई की रिपोर्ट में 66 कॉलेज अनफिट (Unsuitable) पाए गए हैं। अनफिट कॉलेज सिर्फ कागजों पर संचालित हो रहे थे। नर्सिंग काउंसिल ने सभी 66 नर्सिंग कॉलेज की मान्यता निरस्त कर दी है। बता दें कि एमपी नर्सिंग घोटाला मामले में अब तक 23 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में सीबीआई के अधिकारी भी हैं। जिसमें से एक को बर्खास्त दिया है।

जानें सभी 66 कॉलेजों के नाम 

  1. विजन कॉलेज ऑफ नर्सिंग (बैतूल)
  2. मारुति कॉलेज ऑफ नर्सिंग (बैतूल)
  3. श्री अग्रसेन महाराज स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग (बैतूल)
  4. माँ मालती देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज (बैतूल)
  5. बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग (बैतूल)
  6. श्री गोवर्धन कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग (बैतूल)
  7. श्री ओम कॉलेज ऑफ नर्सिंग (बैतूल)
  8. वेदांश कॉलेज ऑफ नर्सिंग (बैतूल)
  9. सविता कॉलेज ऑफ नर्सिंग, (भोपाल) 
  10. वीनस कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड नर्सिंग, (भोपाल) 
  11. राम राजा सरकार कॉलेज ऑफ नर्सिंग, (भोपाल) 
  12. रोशन हॉस्पिटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, (भोपाल) 
  13. साईं आसरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, (भोपाल) 
  14. होली फेथ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, (भोपाल) 
  15. साई स्कूल ऑफ नर्सिंग, (अलीराजपुर)
  16. शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग, (अनूपपुर)
  17. बड़वानी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, (बड़वानी)
  18. आयुष्मान स्कूल ऑफ नर्सिंग, (भिंड)
  19. माँ कृष्णा नर्सिंग कॉलेज, (भिंड)
  20. ऑल इज़ वेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, (बुरहानपुर)
  21. आधार नर्सिंग कॉलेज, (छतरपुर)
  22. जे.जे. इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, (छतरपुर)
  23. खजुराहो इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज, (छतरपुर)
  24. एस.आर. कॉलेज ऑफ नर्सिंग (छतरपुर)
  25. ओरिएंटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, (छिंदवाड़ा)
  26. रितु कॉलेज ऑफ नर्सिंग साइंस, (छिंदवाड़ा)
  27. नर्सिंग शिक्षा महाविद्यालय, (देवास)
  28. श्री व्यंकटेश नर्सिंग कॉलेज(धार)
  29. रोशन कॉलेज ऑफ नर्सिंग (धार)
  30. नवरतन कॉलेज ऑफ नर्सिंग(धार)
  31. प्रयागराज कॉलेज ऑफ नर्सिंग (धार)
  32. जय मां भगवती नर्सिंग कॉलेज, (ग्वालियर)
  33. देवी अहिल्या नर्सिंग कॉलेज एवं एसोसिएटेड हॉस्पिटल(इंदौर)
  34. हृतुंजय स्कूल ऑफ नर्सिंग(इंदौर)
  35. वर्मा यूनियन नर्सिंग कॉलेज (इंदौर)
  36. जगद्गुरु दत्तात्रेय कॉलेज ऑफ नर्सिंग(इंदौर)
  37. राय एकेडमी नर्सिंग कॉलेज (इंदौर)
  38. कोठारी नर्सिंग कॉलेज (जबलपुर)
  39. प्रीति इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस, (जबलपुर)
  40. मां पद्मावती इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग(झाबुआ)
  41. अक्षर कॉलेज ऑफ नर्सिंग (झाबुआ)
  42. प्रतिभा कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (खंडवा)
  43. श्री रीवा गुर्जर चिकित्सा विज्ञान प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र, (खरगोन)
  44. केयर स्कूल ऑफ नर्सिंग(मंडला)
  45. शक्ति विद्या मंदिर कॉलेज ऑफ नर्सिंग जिला (मंडला)
  46.  बोस्टन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, (मुरैना)
  47. शांति निकेतन नर्सिंग स्कूल, (नर्मदापुरम)
  48. नर्मदा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस, (नर्मदापुरम)
  49. दयाल एकेडमी ऑफ नर्सिंग साइंस कॉलेज, (नर्मदापुरम)
  50.  छत्रसाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, (पन्ना)
  51.  शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, (रीवा)
  52. स्वास्तिक नर्सिंग कॉलेज, (रीवा)
  53. डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, (सागर)
  54. हिंदुजा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, (सीहोर)
  55. माँ पीताम्बरा नर्सिंग कॉलेज, (सीहोर)
  56. निशा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च सेंटर, (सीहोर)
  57. सुशीला नर्सिंग कॉलेज, (सीहोर)
  58. केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बारापत्थर, (सिवनी)
  59. रिनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, (सिवनी)
  60. पंचशील इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, (शहडोल) 
  61. शारदा देवी नर्सिंग कॉलेज, (शहडोल)
  62.  दाऊ सरदार सिंह नर्सिंग इंस्टीट्यूट, (टीकमगढ़)
  63.  जे.के. नर्सिंग कॉलेज, (उज्जैन)
  64. टी. डी. इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर, (उमरिया)
  65.  बीएम स्कूल ऑफ नर्सिंग, (विदिशा)
  66. जे एम कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बगवाज, (शेओपू)

इंदौर कलेक्टर ने इन कॉलेजों को किया क्लोज डाउन
मध्यप्रदेश शासन ने जो लिस्ट भेजी है, उसमें एमपी के 31 जिलों के 66 कॉलेज शामिल हैं। सबसे ज्यादा कॉलेज बैतूल के 8 तो 6 भोपाल के और इंदौर के 5 कॉलेज हैं। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को ही पांचों कॉलेजों पर कार्रवाई करते हुए क्लोज डाउन किया है। जिसमें अहिल्या नर्सिंग क़ॉलेज, वर्मा यूनियन नर्सिंग कॉलेज, ऋतुंजय स्कूल ऑफ नर्सिंग, जगदगुरू दत्तात्रेय कॉलेज ऑफ नर्सिंग और राय एकेडमी नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं।

5379487