Damodar Yadav to Election Commission: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल्स को लेकर देशभर में सियासत गर्म है। विपक्षी नेता विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं। मध्य प्रदेश में ओबीसी फ्रंट के चीफ और यादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव दामोदर सिंह यादव ने तो चुनाव आयोग और सरकार को खुली धमकी दी है। भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- एग्जिट पोल जैसा नतीजे आए तो उनके समर्थक प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे। जिला मुख्यालयों पर चुनाव आयोग और गृहमंत्री के पुतले जलाए जाएंगे।
वीडियो देखें...
कौन है दमोदर यादव
दामोदर यादव कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे हैं। 2023 क विधानसभा चुनाव में दतिया जिले की सेंवढ़ा सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने पूर्व विधायक घनश्याम अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया था। जिस पर दामोदर यादव आजाद समाज पाटी के टिकट पर चुनाव लड़े और 30 हज़ार वोट हासिल कर सबको चौंका दिया। भाजपा प्रत्याशी से वह महज 12 हजार वोट से पीछे थे। प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर भी निशाना साधा। कहा, 35-40 हजार वोटों से हारे नेता बड़े पदों पर बैठे हैं। जबकि, संघर्ष करने वाले नेताओं की पूछपरख नहीं होती।