Aubedullaganj News: औबेदुल्लागंज में बुधवार को स्कूल नहीं जाने की बात पर दो भाइयों में झगड़ा हुआ। बड़े भाई ने छोटे को थप्पड़ मार दिया।नाराज होकर छोटे ने तालाब में छलांग लगा दी। छोटे को डूबता देख बड़ा भाई उसे बचाने तालाब में कूद गया। पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीएम के लिए दोनों के शवों को औबेदुल्लागंज भेजा। घटना गोहरगंज गांव की है।
इसे भी पढ़ें: नर्मदा में डूबा परिवार, मां-बेटे और बहन की मौत: इंदौर से महेश्वर घूमने आए थे सभी लोग, एक-दूसरे को बचाने में गई जान
छोटा नहीं जा रहा था स्कूल
जानकारी के मुताबिक, गोहरगंज में रहने वाले रोहित (19) और सोनू (24) सगे भाई हैं। रोहित स्कूल नहीं जा रहा था। बडे़ भाई सोनू ने उसे डांटा। रोहित ने उसकी बात नहीं सुनी तो सोनू ने उसे एक थप्पड़ मार दिया। भाई के थप्पड़ मारने से नाराज होकर रोहित घर के पास बने तालाब में कूद गया। रोहित को डूबता देख बचाने के लिए सोनू ने भी तालाब में छलांग लगा दी। दोनों को तैरना नहीं आता था। डूबने से दोनों की मौत हो गई।
लोगों ने तलाश तो मिले शव
सूचना पर परिजन और गांव वाले पहुंचे। लोगों ने तालाब में उतरकर तलाश की तो दोनों के शव बरामद हुए। पुलिस पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए औबेदुल्लागंज भेजा। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कूल न जाने की बात दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद तालाब में दोनों के शव मिले।