Mp में OLX Autos ने डीलर सक्सेस मैनेजर की वैकेंसी निकाली, जल्दी करें आवेदन

भारत में कार खरीदने-बेचने का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म कहे जाने वाला OLX Autos ने डीलर सक्सेस मैनेजर की वैकेंसी निकाली है. यह एक कॉन्ट्रैक्चुअल जॉब है.;

Update:2023-11-30 18:04 IST
olxolx
  • whatsapp icon

भारत में कार खरीदने-बेचने का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म कहे जाने वाला OLX Autos ने डीलर सक्सेस मैनेजर की वैकेंसी निकाली है. यह एक कॉन्ट्रैक्चुअल जॉब है. इसके लिए कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना जरुरी है. कंपनी ऐसे कैंडिडेट की खोज कर रही है, जो डीलर नेटवर्क में दक्ष हो. यदि कोई समस्या आती है उस दौरान वह स्थानीय स्तर पर उसका समाधान निकाल  सके. 


रोल:
तय किए गए एरिया में बड़े डीलर साइन-अप करना.
सभी पार्टनर डीलरों से मेंबरशिप फीस कलेक्ट करना. 
असाइन एरिया की मार्केटिंग करना. 
रिलेटेड अंडरस्टैंडिंग होनी चाहिए 
कस्टमर्स की जरूरतों का आकलन करना 
और कस्टमाइज सॉलुशन सेल करना.

एक्सपीरियंस 
कैंडिडेट के पास B2B सेल्स में 4 साल का अनुभव.
जरूरी स्किल्स :
कैंडिडेट को टीम प्लेयर होना जरूरी है. 


जानिए कंपनी के बारे में
गौरतलब है की भारत में OLX Autos कार खरीदने-बेचने के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म में एक है.  यह OLX ग्रुप की कंपनी है. OLX ग्रुप एक ऑनलाइन मार्केट प्लेस है.  नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में मेन ऑफिस है. इसकी शुरुआत साल 2006 में हुई थी.

अनुभव
कैंडिडेट के पास B2B सेल्स में 4 साल का अनुभव.


जरूरी स्किल्स :
कैंडिडेट को टीम प्लेयर होना जरूरी है. 


जानिए कंपनी के बारे में
गौरतलब है की भारत में OLX Autos कार खरीदने-बेचने के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म में एक है.  यह OLX ग्रुप की कंपनी है. OLX ग्रुप एक ऑनलाइन मार्केट प्लेस है.  नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में मेन ऑफिस है. इसकी शुरुआत साल 2006 में हुई थी.

Similar News