Bhopal News: बेसमेंट में कोचिंग न चलाने का संस्थान के संचालकों ने भरा है बांड, अल्टीमेटम हो रहा पूरा

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन अगस्त को कोचिंग संचालकों को बेसमेंट में क्लास नहीं लगाने, आग से सुरक्षा के इंतजाम और बिजली सुरक्षा को लेकर एक महीने का दिया गया अल्टीमेटम तीन सितंबर को पूरा होने वाला है। अब प्रशासनिक अमला एक बार फिर कोचिंग संस्थानों में सुविधा को लेकर जांच करने पहुंचेगा।
4 सितंबर से दोबारा जांच
इसके पहले ही एमपी नगर क्षेत्र के दो दर्जन कोचिंग संचालकों ने बेसमेंट में कोचिंग न चलाने का बांड एमपी नगर एसडीएम आशुतोष शर्मा को पेश किया है। एसडीएम के अनुसार 4 सितंबर से दोबारा से टीमें सड़कों पर उतरकर जांच करेंगी। जांच के दौरान अगर इस दौरान गाइडलाइन का पालन नहीं मिला, तो कोचिंग संस्थान सील किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: MP के सरकारी अस्पतालों में मिलीं आमनक दवाएं, उपयोग पर लगाया प्रतिबंध
बेसमेंट में सिर्फ पार्किंग
एक महीने के बाद अब 24 बड़े कोचिंग संस्थानों ने लिखित में दिया है। बेसमेंट में सिर्फ पार्किंग ही कराएंगे। इसके अलावा फायर एनओसी के साथ ही अन्य तरह के सुरक्षा इंतजाम भी कर रहे हैं। यह सब लिखित में सभी कोचिंग संस्थानों ने एमपी नगर एसडीएम आशुतोष शर्मा को दिया है।
दिल्ली कोचिंग हादसे से सीख
बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के राजेंद्र नगर कोचिंग के बेसमेंट में हुए हादसे में 3 स्टूडेंट्स की मौत हो जाने पर पूरे देश में कोचिंग संस्थानों की जांच की जा रही है। प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य बड़े शहरों की कोचिंग संस्थानों की जांच का मामला चलाया गया। अब एक बार फिर सितंबर के महीने में यह जांच की जाएगी। जिला प्रशासन कोचिंग संस्थानों की इमारतों को लेकर सक्रिय मोड़ पर नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक साइक्लोनिक तूफान का असर, इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS