ओरछा में राम मंदिर के बाहर बड़ा हादसा: नशे में धुत्त ड्राइवर ने अलाव ताप रहे लोगों को कुचला, 7 की हालत गंभीर

Orchha Car Accident : मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में भीषण हादसा हो गया। ओरछा में राम राजा मंदिर के पीछे आग ताप रहे लोगों को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने टक्कर मार दी। शुक्रवार रात हुए इस हादसे में 7 लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ओरछा पुलिस की मानें तो सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार (MP 07 ZE 7251) ने सड़क किनारे बैठे 7 लोगों कुचल दिया है। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार जारी है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि कार का ड्राइवर नशे में था। हादसे के बाद वह फरार है। पुलिस तलश कर रही है।
हादसे में यह लोग घायल
हादसे में घायल सभी लोग निवाड़ी जिले के ही रहने वाले हैं। इसमें नरेंद्र पिता मुरारी आदिवासी रामनगर, साहिल पिता महेंद्र अहिरवार मोहनपुरा, राजकुमार पिता गोरेलाल बंजारा घाटमपुर, अनिकेत पिता राजेश पाल रामनगर, सागर पिता राजू सौर रामनगर, अभिषेक पिता संतराम अहिरवार मोहनपुरा, दीपक पिता बाबू सौर चंदेरिया को चोंट आई है।
यह भी पढ़ें: UP के पीलीभीत में बड़ा हादसा : बेकाबू कार खाईं में गिरी, बेटी की चौथ देकर लौट रहे परिवार के 6 लोगों की मौत
सीसीटीवी फुटेज खंगाले, ड्राइवर की तलाश
हादसे में घायल सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जबकि, वाहन चालक फरार है। ओरछा पुलिस ने उसकी फॉर्च्यूनर को जब्त कर ड्राइवर की तलाश रही है। सीसीटीवी फुटेज और कार नंबर के जरिए उसकी पहचान कराई जा रही है।
ओवरस्पीड थी कार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ लोग अलाव ताप रहे थे। तभी अचानक मंडी की तरफ से तेज रफ्तार कार आई और टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। हादसे के वक्त गाड़ी ओवर स्पीड थी। जबकि, कार चालक नशे में था।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS