राजा राम 6 दिसंबर को बनेंगे दूल्हा: तीन दिवसीय श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव की तैयारियां शरू; 1 लाख दीप भी जलेंगे

Ram Janaki Vivah Mahotsav
X
Ram Janaki Vivah Mahotsav
Ram Janaki Vivah Mahotsav: रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में 4, 5 और 6 दिसंबर को आयोजित होगा तीन दिवसीय श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव।

Ram Janaki Vivah Mahotsav: रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में 4, 5 और 6 दिसंबर को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव को लेकर निवाड़ी कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने कुछ दिनों पहले बैठक करके आयोजन की रूपरेखा तैयार की और बारात मार्ग का निरीक्षण किया। इस बैठक में विभागों के अधिकारियों के साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए।

4, 5 और 6 दिसंबर को ओरछा में विवाह पंचमी महोत्सव
ओरछा में 4, 5 और 6 दिसंबर को रामराजा सरकार का विवाह पंचमी महोत्सव की पूरे उत्साह के साथ तैयारी की जा रही है। आयोजन को भव्य रूप देने के लिए आम लोगों से भी सलाह ली जा रही है। 6 दिसंबर को बारात निकाली जाएगी। उसी दिन बेतवा के कंचना घाट पर नगर परिषद और जिला प्रशासन मिलकर एक लाख दीप भी जलाएगा। इसी को लेकर निवाड़ी कलेक्टर जांगिड़ ने जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम और तहसीलदार समेत पूरी टीम के साथ बारात मार्ग का पैदल निरीक्षण किया। कलेक्टर ने टीम के साथ ओरछा के रामराजा सरकार मंदिर से लक्ष्मी मंदिर तक और गणेश दरवाजे से रामराजा सरकार मंदिर तक के मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने आम लोगों से भी बारात महोत्सव को लेकर सुझाव लिए। कलेक्टर ने पूरे बारात मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मार्ग पर गड्ढे और साफ सफाई रखने की बात कही।

4 दिसंबर को गणेश पूजन, 5 को सजेगा मंडप
श्री राम जानकी विवाह महोत्सव में 4 दिसंबर को गणेश पूजन का आयोजन किया जाएगा। 5 दिसंबर को मंडप सजेगा। उसी दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बारात की पंगती में शामिल होंगे। 6 दिसंबर को रामराजा सरकार की बारात निकाली जाएगी। 6 दिसंबर की शाम को श्री रामराजा मन्दिर से दूल्हा सरकार बने राम राजा को पालकी में विराजमान कराकर बारात प्रस्थान करेगी। यहां मंदिर के मुख्य द्वार पर पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद बारात नगर भ्रमण करेगी।

डीएम बोले-सभी लोग कर सकें भगवान का तिलक
कलेक्टर जांगिड़ ने कहा कि इस बात की ओर विशेष ध्यान दिया जाए कि साल में एक बार राजा अपनी प्रजा के बीच जाते हैं। उनके विवाह महोत्सव में हर भक्त अपने राजा का अपने घर तिलक कर सके। इसका विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा। साथ ही बुंदेली लोक कलाओं से संबंधित कलाकार राजसी वैभव के साथ बारात के आगे चलें और इसे और भी भव्य रूप दिया जाए। इसको लेकर भी उन्होंने स्थानीय लोगों से चर्चा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, तहसीलदार आदि मौजूद थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story