पांढुर्णा में उल्टी-दस्त का प्रकोप: दूषित पानी पीने से 30 से ज्यादा बीमार, अस्पताल में दो की मौत 

Pandhurna News: मध्यप्रदेश के पांढुर्णा में दूषित पानी पीने से 20 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी-दस्त होने पर मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान दो की मौत हो गई।;

Update: 2024-08-28 06:32 GMT
Pandhurna News
Pandhurna News
  • whatsapp icon

Pandhurna News: पांढुर्णा में दूषित पानी पीने से लोगों की सेहत बीमार हो रही है। बोरपानी गांव में मंगलवार देर रात 30 लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। लगातार उल्टी-दस्त होने पर लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। 28 मरीजों का इलाज चल रहा है। दो लोगों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग टीम पहुंची है। शिविर लगाकर ग्रामीणों की जांच की जा रही है।

पीएचई और स्वास्थ्य की टीम पहुंची गांव 
जानकारी के मुताबिक, नदी के पास ट्यूबवेल से ग्रामीण पानी पीते हैं। कुछ दिन से ट्यूबवेल से दूषित पानी आ रहा है। हो सकता है इसी पानी को पीने के कारण सभी की तबीयत बिगड़ी है। तबीयत बिगड़ने की सूचना पर पीएचई और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची है। शिविर लगाकर ग्रामीणों का चेकअप किया जा रहा है। बीएमओ डॉ. दीपेंद्र सलामे ने बताया कि उल्टी-दस्त से देवाची उईके (45) और झनका बाई धुर्वे की मौत हुई है।

इन लोगों का चल रहा इलाज 
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मनोज सुखा उईके, विवेक जागत राम धुर्वे, छोटेलाल मेरे सिंह धुर्वे, रोहित विजय धुर्वे, रमफू सीताराम धुर्वे, अमीना रमफू, मनीषा वसंता परतेती, अक्षत पिता सुखदेव इवनाती, शांति संदीप धुर्वे, सायली मेंहबाब धुर्वे, पूजा उईके, कलावती छोटेलाल धुर्वे, वेदांत रजत उईके, रागिनी अलीराम मर्सकोले, रुचिना रमेश उईके सहित अन्य लोगों का पांढुर्णा सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

Similar News