अजब-गजब केस: मध्य प्रदेश के इस जिले में पैदल चलने पर भी पहनें हेलमेट!; नहीं तो कट जाएगा चालान

MP Police: मध्य प्रदेश के पन्ना में अजब-गजब केस सामने आया है। अजयगढ़ थाना पुलिस ने चौंकाने वाला कारनामा किया है। पुलिस ने पैदल जा रहे शख्स पर हेलमेट न पहनने की कार्रवाई की है। पुलिस ने चालान काटने के नाम पर शख्स से 300 रुपए वसूल लिए हैं। पीड़ित ने SP से शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने घटना की निष्पक्ष जांच कर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
जानिए पूरा मामला
सुशील कुमार शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक (SP) से 4 जनवरी को शिकायत की है। सुशील ने शिकायत में बताया कि वो अपनी बेटी के जन्मदिन का आमंत्रण देकर बहादुरगंज की तरफ से वापस घर लौट रहा था। पीछे से पुलिस की गाड़ी आई। गाड़ी में 4 पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में बैठे थे। पुलिसकर्मियों ने सुशील को जबरन गाड़ी में बैठाया। धमकाकर अजयगढ़ थाने ले गए।

झूठे केस में फंसाने की धमकी
सुशील ने शिकायत में बताया कि पुलिस वालों ने उसका अपमान किया। झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। सुशील ने पुलिस वालों से आग्रह किया कि उसकी बेटी का केक कटवाना है, उसे जाने दिया जाए लेकिन पुलिसकर्मियों ने एक न सुनी। पुलिस वालों ने एक बाइक का नंबर लिखा और हेलमेट न लगाकर वाहन चलाने के लिए 300 रुपए का चालान काट दिया। पुलिसकर्मियों ने यह भी कहा कि उन्हें चालान का टारगेट पूरा करना है।
ये भी पढें: खेत में मिला 20 लाख का हीरा : पन्ना में किसान की चमकी किस्तम, कोविड के समय लगाई थी खदान
कड़ी कार्रवाई की मांग
सुशील शुक्ला ने SP को दिए शिकायत पत्र में घटना की निष्पक्ष जांच कर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में अजयगढ़ थाना प्रभारी रवि जादौन ने मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS