Bus Accident: महाराष्ट्र के मेडघाट पर सोमवार (23 सितंबर) को बड़ा हादसा हो गया। अमरावती से खंडवा आ रही बस खाईं में गिर गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। ड्राइवर समेत 30 घायल हैं। दर्दनाक एक्सीडेंट  चिकलधारा और धारणी के बीच मेडघाट पुल पर सुबह 10.30 बजे हुआ। घायलों को धारणी के पास सेमाडोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के बाद अमरावती भेजा है।  

दो बजे खंडवा पहुंचती है बस 
चावला एजेंसी की बस प्रतिदिन खंडवा से अमरावती के बीच चलती थी। बस को दोपहर 2 बजे खंडवा पहुंचना था, लेकिन सोमवार सुबह 10.30 बजे हादसा हो गया। हादसे में खंडवा के मोरदड़ गांव का रहने वाला बस ड्राइवर अमरसिंह पंवार घायल है।

मेडघाट बस हादसे यह लोग घायल 
मेडघाट बस हादसे में खंडवा निवासी मुन्नीबाई गवली, आशीष गवली, सिरपुर गांव के सुरेश जायसवाल, सिंगोट के दीपक पटेल, गुड़ी गांव के गुड्‌डू खान घायल हो गए हैं। घायलों को बस के कांच तोड़कर निकाला गया। लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक रेलिंग तोड़कर पुल से 40 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरा, ड्राइवर की मौत

शाजापुर में बाइक सवार की मौत 
शाजापुर जिले दुधाना गांव में भी हादसा हुआ है। यहां स्कूल बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। जबकि, दो लोग घायल हो गए। उन्हें इंदौर रेफर किया गया है। गनीमत रही कि बच्चों को गंभीर चोट नहीं आई है।