सतना। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी शुक्रवार को सतना में पूर्व सांसद सुखलाल कुशवाहा की 60वीं जयंती समारोह में शमिल होने गए थे। वहां सभा को संबोधित करते जनता से धोखे के आरोप लगाए। कहा, अफसरों को जिस तरह से हटाया जा रहा है, उसमें शिवराज से बदला लेने की भावना स्पष्ट नजर आती है। पूर्व मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए महीने देने वादा किया था, लेकिन खुद किनारे कर दिए गए। समय समय पर दुख रोते रहते हैं। मप्र में सब दिल्ली से कंट्रोल होने लगा है। विभाग तक ऊपर से तय किए गए।
नहीं मिला रोजगार
पीससी अध्यक्ष पटवारी ने प्रधानमंत्री की गारंटी पर भी सवाल उठाए। कहा, 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी की बात हो या भारत को विश्व में नंबर 1 बनाने की, सब जुमला साबित हो रहा है। हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार भी नहीं मिला। 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिला और न खाते में 15 लाख रुपए आए। कार्यक्रम में सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, अमरपाटन विधायक राजेंद्र कुमार सिंह, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, सइद अहमद व राज्यसभा सांसद राजमिण पटेल भी मौजूद रहे।