भोपाल। मध्यप्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों से पेट्रोल-डीजल के भाव में बदलाव हुआ है। कहीं दाम घटे तो कहीं बढ़े हैं। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी किए हैं। खरगोन में पेट्रोल पर 1.44 रुपए और डीजल पर 1.32 रुपए का इजाफा हुआ है। सीहोर में पेट्रोल पर 88 पैसे और डीजल पर 82 पैसे का उछाल आया है। शिवपुरी में पेट्रोल पर 70 पैसे और डीजल पर 64 पैसे की वृद्धि हुई है। भोपाल में पेट्रोल पर 17 पैसे का इजाफा हुआ है। यहां पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपए और डीजल की 93.90 रुपए है। मंदसौर में पेट्रोल पर 52 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
इन शहरों में भी आया उछाल
बता दें कि उज्जैन, टीकमगढ़, सिंगरौली, शाजापुर, सतना, रतलाम, मुरैना, खंडवा, ग्वालियर, गुना, धार, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर और बैतूल में ईंधन के कीमतों में उछाल आया है। उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109.08 रुपए और डीजल 94.31 रुपए में बिक रहा है। ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.99 रुपए है। बुरहानपुर और खंडवा में पेट्रोल का भाव 111 रुपए और डीजल का 96 रुपए के पार है।
रीवा सहित 16 शहरों में गिरे फ्यूज के रेट
रीवा समेत मध्यप्रदेश के 29 से ज्यादा शहरों में फ्यूल के रेट में गिरावट दर्ज की गई है। मंडला में पेट्रोल का दाम 1.07 रुपए लुढ़का है। छतरपुर में पेट्रोल पर 1.22 रुपए और डीजल पर 1.11 रुपए की कमी आई है। उमरिया, विदिशा, सिवनी, सागर, रायसेन, पन्ना, सागर, इंदौर, होशंगाबाद, देवास, दमोह, बालाघाट, अशोकनगर, अनूपपुर, अलीराजपुर और आगर मालवा में भी ईंधन सस्ता हुआ है। इंदौर में पेट्रोल का भाव 108.94 रुपए और डीजल का 94.19 रुपए है। रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.11 रुपए और डीजल की 96.17 रुपए है। शहडोल और श्योपुर में भी गिरावट के बाद भी पेट्रोल की कीमत 111 रुपए के पार है।
बिहार, यूपी सहित कई राज्यों में भी बढ़े दाम
देश के अन्य राज्यों पर नजर डालें तो असम, बिहार, दिल्ली, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश में भी रेट में वृद्धि हुई है। पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, राजस्थान, ओडिशा, केरल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और छत्तीसगढ़ में गिरावट आई है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। 0.39% वृद्धि के साथ पेट्रोल ब्रेंट क्रूड 77.10 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। 0.38% बढ़ोत्तरी के साथ डब्ल्यूटीआई क्रूड 71.64 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुका है।