Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में देर रात बड़ा हादसा होने से टल गया। शहर के नेहरू कॉलोनी में स्थित एक मल्टी टॉवर बिल्डिंग जिसमें करीब 27 फ्लैट हैं, उसका पिलर टूट गया। पिलर के टूटने से बिल्डिंग में रह रहे लोगों को जोरदार झटका महसूस हुआ, जिससे लोग पूरी तरह से डर गए।
बिल्डिंग का झुकाव नजर आया
बिल्डिंग के हिलने पर इसमे रह रहे लोगों ने जब बाहर निकल कर देखा बिल्डिंग के बेसमेंट का एक पिलर टूटा दिखाई दिया, जिससे बिल्डिंग का झुकाव नजर आया, इसके अन्य सभी फ्लैट असंतुलित दिखे। लोगों ने तुरंत ही नगर निगम बचाव टीम की इसकी सूचना दी और रातों रात टूटे पिलर की जगह जैक लगाया गया।
जानमाल हानि नहीं
मिल रही जानकारी के अनुसार शहर के थाटीपुर क्षेत्र में स्थित रहवासी कॉलोनी गोल्डन टावर मल्टी में मंगलवार की देर रात यह हादसा हुआ। हालांकि कि बिल्डिंग के पिलर टूटने से किसी भी जानमाल हानि की जानकारी सामने नहीं आई है। यह घटना रात के करीब एक बजे के दौरान की बताई जा रही है।
निगम कमिश्नर मौके पर पहुंचे
स्थानीय लोगों की सूचना पर निगम कमिश्नर हर्ष सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। निगम की राहत बचाव टीम ने बिल्डिंग की स्थिति को देखते हुए तुरंत ही इस खाली कराया। निगम की टीम ने जैक लगाने के बावजूद भी इसे असुरक्षित वाला स्थान बताया है। स्थानीय थाना पुलिस ने भी लोगों की सुरक्षा को देखते हुए बिल्डिंग के चारों ओर बैरिकेडिंग करा दी है। अब बिल्डिंग का निर्माण करने वाले बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है।