PM E-Bus Scheme in MP: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में मंगलवार को प्रदेश की विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के लिए 10,373 करोड़ की स्वीकृति दी गई। साथ ही इंदौर-भोपाल सहित प्रदेश के छह स्मार्ट शहरों में 552 ई-बसें चलाने का निर्णय लिया गया है। ई-बसों का संचालन प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस स्कीम के तहत किया जाएगा। इसके अलावा मोहन यादव कैबिनेट ने प्रदेश के कुछ शहरों में पीपीपी मोड पर हवाई सेवा शुरू करने का भी निर्णय लिया है।
कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव भी मंजूर
- मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना का विस्तार कर 800 करोड़ से 1100 करोड़ कर दिया है। योजना की अवधि 2 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष यानी 2024-25 तक किया गया है।
- 'स्टार्टअप एवं इन्क्यूबेशन" के सबंध में किए जा रहे कार्यों का समावेश सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के अंतर्गत करने मध्यप्रदेश कार्य (आवंटन) नियम में संशोधन की स्वीकृति दी गई है।
- प्रशासनिक इकाइयों के पुर्नगठन के लिए मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग गठित करने की मंजूरी दी है। इस आयोग का गठन आयोग की टर्म्स ऑफ रिफरेंस, स्वरूप, वेतन/ भत्ते, प्रशासनिक संरचना व वित्तीय प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई है।
- अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के अनुदान प्राप्त निजी संस्थाओं के शिक्षकों और कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2006 से छठवें वेतनमान का लाभ देने की स्वीकृति दी गई है।