PM Excellent College: अमित शाह इंदौर में देंगे सौगात, सभी जिलों को मिलेंगे एक्सीलेंस कॉलेज, इंदर सिंह परमार ने बताई खासियत

Amit Shah Indore Visit: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार सभी 55 जिलों को एक्सीलेंस कॉलेज की सौगात देने जा रही है। 14 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह इंदौर में इनका शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया, राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला मध्य प्रदेश अग्रणी राज्य रहा है। हमने प्रदेश के सभी 55 जिलों में उत्कृष्ट महाविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है।
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा, "जब देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई तब इसे लागू करने में मध्य प्रदेश अग्रणि राज्यों में रहा है। इसी के परिप्रेक्ष्य में हमने प्रदेश के 55 जिला केंद्रों में उत्कृष्ट महा विद्यालय स्थापित करने का निर्णय… pic.twitter.com/7PCQiPU4Xz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2024
उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, एक्सीलेंस कॉलेज में गणवेश लागू करने पर भी विचार चल रहा है। आम सहमति से इस पर निर्णय लिया जाएगा। हर पहलू को ध्यान में रखते हुए हम आदर्श ड्रेस कोड लागू करेंगे। ताकि, किसी वर्ग को आपत्ति न हो।
हम समाज के सभी वर्गों, विद्यार्थियों के साथ कॉलेज में सकारात्मक वातावरण बनाते हुए कॉलेज की पहचान, समानता बताते हुए और उन कॉलेज में जो बाहर के तत्व आते हैं, उन पर अंकुश लगाते हुए हम ड्रेस कोड लागू करेंगे। मुझे उम्मीद है कि सभी की इस पर सहमति होगी और सकारात्मक परिणाम आएगा।
460 करोड़ खर्च करने की तैयारी
- मध्प प्रदेश के 570 सरकारी कॉलेज संचालित हैं। इनमें सुविधाएं बढ़ाकर 55 कॉलेजों को प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय के रूप में डेवलप किया जाएगा। इन कालेजों में 460 करोड़ 40 लाख खर्च करने की तैयारी है। डिग्री/मार्कशीट डिजीलॉकर में अपलोड की जाएगी।
- उच्च शिक्षा विभाग के अधीन 16 शासकीय और 53 प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी संचालित हैं। 2019-20 से 2021-22 तक 09 शासकीय विश्वविद्यालयों एवं 5 निजी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों की अधिकांश डिग्री/अंकसूचियाँ डिजीलॉकर में दर्ज हो चुकी हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS