नौकरी के साथ बढ़ाएं स्किल: MP के 18 जिलों में लगेंगे अप्रेंटिसशिप मेले, बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका 

PM Internship Scheme
X
PM Internship Scheme
PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप योजना के तहत 11 नवंबर को एमपी के 18 जिलों में अप्रेंटिसशिप मेले आयोजित किए गए हैं।

PM Internship Scheme: मध्य प्रदेश में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप योजना के तहत इंटर्नशिप करके वह न सिर्फ रोजगार से जुड़ सकते हैं, बल्कि अपनी स्किल भी बढ़ा सकते हैं। 11 नवंबर को एमपी के 18 जिलों में अप्रेंटिसशिप मेले आयोजित किए गए हैं। युवा मेले में शामिल होकर लाभ ले सकते हैं।

यहां लगेंगे अप्रेंटिसशिप मेले
प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप योजना के तहत अप्रेंटिसशिप मेले जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुणा, डिंडौरी, रीवा, मऊगंज, मैहर, सतना, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, बालाघाट, मंडला और सिवनी जिलों में आयोजित होने हैं। शासकीय आईटीआई में होने वाले इन मेलों के लिए ऑनलाइन पंजीयन जारी हैं। पंजीयन की व्यवस्था मेले में भी रहेगी।

प्रधानमंत्री नेशनल इंटर्नशिप योजना
प्रधानमंत्री नेशनल इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य युवाओं को व्यावहारिक कौशल बढ़ाना और शिक्षा-रोजगार के बीच की खाई को पाटना है। पांच साल में शीर्ष 500 कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप दिलाने का लक्ष्य है। पहले चरण में 1.25 लाख युवा इंटर्नशिप क सकेंगे।

यह भी पढ़ें: PM Internship Scheme: 12 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे पाएं हर महीने 5 हजार की स्टाइपेंड

युवाओं के साथ कंपनियों को भी फायदा
अप्रेंटिसशिप मेले कंपनियों के लिए भी बेहतर मौके हैं। औद्योगिक इकाइयां प्रतिभाओं को कंपनी से जोड़कर अपनी आवश्यकता के अनुरूप स्किल्ड बना सकती हैं। कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह मेले सशक्त पहल साबित होंगे। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित होंगे।

यह भी पढ़ें: PM Internship Scheme: केंद्र सरकार की बड़ी तैयारी! युवाओं को मिलेगी इंटर्नशिप; शुरुआत में 20 कंपनियों को मिला मौका

इंटर्न को 5,000 रुपए महीने भत्ता
पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत इंटर्न करने वाले युवाओं को हर माह 5,000 रुपए भत्ता भी मिलेगा। कंपनियां कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत यह स्कीम संचालित करेगी। इंटर्नशिप भत्ते का 90 फीसदी हिस्सा सरकार देगी, जबकि 10 फीसदी कंपनियां देंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story