PM Modi in Anandpur Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार दोपहर अशोकनगर के ईसागढ़ स्थित श्री आनंदपुर धाम पहुंचे। वह यहां करीब दो घंटे रुकेंगे। परमहंस अद्वैत मत के मंदिरों में दर्शन करेंगे। प्रमुख गुरू से भेंट कर सत्संग में शामिल होंगे। पीएम मोदी विशेष विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे। फिर यहां से चॉपर के जरिए दोपहर 3.30 बजे आनंदपुर धाम आए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मध्य प्रदेश के श्री आनंदपुर धाम आकर मन अभिभूत है। भारत आज विकास भी और विरासत भी के मंत्र के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमारा भारत और समाज जब-जब मुश्किल दौर से गुजरता है, कोई न कोई ऋषि हमें दिशा देता है।
'विकास भी-विरासत भी' के मंत्र के साथ नया भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज मध्य प्रदेश के श्री आनंदपुर धाम आकर मन अभिभूत है। https://t.co/soPA86QyQn
— Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2025
PM मोदी ने कहा...
- पूज्य स्वामी अद्वैतानंद महाराज के जीवन में भी यह झलक दिखती है। एक समय आदि शंकराचार्य जैसे आचार्यों ने अद्वैत दर्शन के गहरे ज्ञान की व्यख्या की थी। उसी परंपरा को पूज्य अद्वैतानंद महाराज ने भारत के जन सामान्य तक पहुंचा रहे हैं। अद्वैत के ज्ञान को उन्होंने हम सबके लिए सरल और सुलभ बनाया।
- हमारी सरकार आज हर जरूरतमंद को भोजन, आवास और ईलाज की सुविधा उपलब्ध करा रही है। प्रधानमंत्री अन्न योजना ने भोजन, आयुष्मान योजना ने इलाज और पीएम आवास योजना ने पक्के घर की चिंता से लोगों को मुक्त कर दिया है। जल जीवन मिशन के जरिए गांव-गांव में जल समस्या दूर कर रहे हैं।
समर्थकों को नहीं मिली एंट्री
प्रधानमंत्री मोदी को देखने के लिए बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी आनंदपुर धाम पहुंचे हैं, लेकिन एंट्री नहीं मिली। पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने अंदर से गेट बंद कर लिया है। जिसके बाद समर्थक जोर-जोर से गेट पीटने लगे। पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान एक बुजुर्ग जमीन पर गिर गया। पीएम का कार्यक्रम गेट से डेढ़-2 किलोमीटर अंदर है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मुख्य आतिथ्य में आनंदपुर धाम ट्रस्ट, जिला अशोक नगर में आयोजित कार्यक्रम #ModiInAnandpurDhamMP https://t.co/y7f2ahsWzY
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) April 11, 2025
केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी रहेंगे साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी आनंदपुर धाम आए हैं। आनंदपुर के मुख्य गेट पर शुक्रवार दोपहर 1 बजे से नेताओं को एंट्री दी जा रही है। पूर्व सांसद और विधायक को भी चेकिंग के बाद यहां से अंदर जाने दिया गया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे।
आनंद सरोवर में पुष्प अर्पित करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले परमहंस अद्वैत मत के तीन प्रमुख मंदिरों के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह आनंद सरोवर में पुष्प अर्पित कर मोती हॉल जाएंगे। यहां परमहंस अद्वैत मत के वर्तमान गुरु से मुलाकात कर सत्संग हॉल में उद्बोधन देंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।