PM ka MP daura live updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दो दिसवीय दौरे पर हैं। बागेश्वर धाम में रविवार (23 फरवरी) दोपहर बालाजी कैंसर हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर का शिलान्यास किया। कहा, आस्था का यह केंद्र अब आरोग्य का केंद्र भी बन रहा है। पीएम मोदी ने इस दौरान देशभर में 700 से अधिक डे-केयर कैंसर सेंटर और क्लिनिक खोलने की घोषणा की है। कहा, हमने कैंसर की दवाएं सस्ती कर दी है। मुफ्त जांच और इलाज की व्यवस्था भी करने जा रहे हैं।
पीएम मोदी रविवार दोपहर 2.50 बजे वायुसेना के हेलीकाप्टर से बागेश्वर धाम पहुंचे। बालाजी की दर्शन-पूजा करने के बाद कैंसर यूनिट का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हेलीपैड में उनका आत्मीय स्वागत किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ग्राम गढ़ा, जिला छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट का भूमिपूजन#Chhatarpur https://t.co/qIh5uyy5m7
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 23, 2025
PM मोदी लाइव अपडेट्स
- पीएम मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड में बागेश्वर धाम के रूप में मानव सेवा में एक और स्थान जुड़ने जा रहा है।महाशिवरात्रि में 251 बेटियों के सामूहिक विवाह का आयोजन हो रहा है इसके लिए पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री बधाई के पात्र हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं धीरेंद्र शास्त्री की बारात और कैंसर अस्पताल के उद्घाटन में भी आऊंगा।
- साथियाे बागेश्वर धाम में कैंसर रोगियों के लिए इतना बड़ा अस्पताल खुलने जा रहा है। कैंसर आज देश की बड़ी समस्या बन गई है। गांव में किसी को कैंसर हो जाए तो कितनी मुश्किल होती है। लोग पहले ध्यान नहीं देते, जब गांठ बढ़ जाती है तो लोग परेशान हो जाते हैं। हमने इस साल के बजट में कैंसर से लड़ने के लिए कई घोषणाएं की है। कैंसर की दवाओं को और सस्ता करेंगे। देश के हर जिले में डे केयर कैंसर क्लिनिक खोले जा रहे हैं।
- हमारे समाज में किडनी की समस्या बढ़ रही है। इसके लिए डायसिलिस कराना काफी महंगा पड़ता है, लेकिन हमने 700 से भी ज्यादा डायसिलिस केंद्र बनाए हैं, जहां मुफ्त में डायलिसिस करा सकेंगे।
- अब गरीब, अमीर और मध्यम वर्ग, कोई भी परिवार हो 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति का मुफ्त इलाज मिलेगा। इसमें कोई पैसा मांगे तो मुझे चिट्टी लिख देना, बाकी का काम मैं देख लूंगा। मेडिकल स्टोर से सस्ती दवाई मिले, मैंने इसका इंतजमा भी किया है। 14 हजार से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले हैं। जहां 100 रुपए की दवा महज 15 रुपए में मिल जाती है।
- मुझे सेवा का मौका मिला तो हमने सबका साथ और सबका विकास की का संकल्प लिया, लेकिन इसे अब एक कदम और सबेके साथ, सबके विकास के साथ सबके इलाज की भावना को भी आगे बढ़ा रहे हैं। मैंने आपके इलाज के खर्च का बोझ कम करने का संकल्प लिया है। 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की है। इसके लिए आयुष्मान कार्ड बनवा लें।
- बागेश्वर धाम में अब आरोग्य का आशीर्वाद भी मिलेगा। महाशिवरात्रि के मौके पर 251 बेटियों का सामूहिक विवाह सम्मेलन हो रहा है। मैं सभी नवविवाहित जोड़ों के लिए सुखी जीवन की कामना करता हूं।
- महाकुंभ में अनेक सेवा प्रकल्प भी चल रहे हैं, जिनकी मीडिया में चर्चा उतनी नहीं होती। एकता के इस महाकुंभ में नेत्र महाकुंभ भी चल रहा है। जहां देशभर के तमाम चिकित्सक दो महीने से सेवाएं दे रहे हैं। डेढ़ माह में 2 लाख से अधिक लोगों की नेत्र जांच कर जरूरी दवा और चस्में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 16 हजार से ज्यादा लोगों मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन किए गए। ऐसे अनेके प्रकल्प हैं।
- महाकुंभ की आज देश-दुनिया में चर्चा है। इसमें करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। 144 साल बाद हुआ यह महाकुंभ आने वाली सदियों में भी एकता का संदेश देता रहेगा। हजारों लोग सेवाभाव से लगे हुए हैं। जिन जिन से मेरा मिलना हुआ है, वह जीभरके स्वच्छता कर्मियों का गुणगान करते हैं। 24 घंटे स्वच्छता और सेवा का संकल्प पूरा कर रहे इन स्वच्छताकर्मी और पुलिसकर्मी बधाई के पात्र हैं।
- प्रधानमंत्री ने कहा, नेताओं का एक वर्ग ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ता है। आस्था को ठेस पहुंचाता है। कई बार विदेशी ताकतें भी इसे बढ़ावा देती हैं। हिंदू एकता के विरोधी और गुलामी की मानिसकता से ग्रसित यह लोग हमारे मंदिर, आस्था, पर्व, परंपराओं को गाली देते हैं।
- प्रधानमंत्री मोदी ने राम राम से अपने संबोधन की शुरूआत की। कहा, बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार बीरों की इस धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला। इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का यह केंद्र अरोग्य का केंद्र बनने जा रहा है।
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्ति किया। कहा, हमारे प्रधानमंत्री का दुनिया लोहा मानती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उन्हें द ग्रेट प्रधानमंत्री कहते हैं। पीएम मोदी सरहद पर खड़े जवान और खेतों में पसीना बहाने वाले किसानों की भी बात करते हैं। विश्वामित्र का यह भारत विश्वमित्र की बात करता है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का बागेश्वर धाम गढ़ा हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत.. pic.twitter.com/ougOdQ93T3
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) February 23, 2025
भोपाल में सांसद-विधायकों से संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश में 23 घंटे गुजारेंगे। रविवार शाम वह सांसदों-विधायकों से वन-टू-वन चर्चा कर सरकार और संगठन के बारे में बात करेंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद पीएम मोदी सोमवार (24 फरवरी) को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। रविवार सुबह 11:20 बजे दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से बागेश्वर धाम आएंगे।
बस कुछ ही पल…. pic.twitter.com/IBnRpRGuKx
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) February 23, 2025
बागेश्वर धाम: 2 लाख श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था
बागेश्वर धाम में करीब 2 लाख श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था की गई है। भंडारे के प्रभारी कपिल साहू ने बताया कि करीब 50 हजार लोगों के लिए अतिरिक्त भोजन स्टॉक कराया गया है। ताकि, समस्या न हो। भंडारे में श्रद्धालुओं को सब्जी-पूड़ी और खीर के साथ राजस्थान के रसगुल्ले भी दिए जाएंगे। इस दौरान 700 स्वयंसेवक व्यवस्था संभालने में जुटे हुए हैं।
अगले दो दिन मध्य प्रदेश के विकास को समर्पित रहेंगे। इसी कड़ी में कल दोपहर 2 बजे छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखूंगा। वहीं 24 फरवरी को भोपाल में सुबह करीब 10 बजे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का भी शुभारंभ करूंगा।https://t.co/4i3im41Gcs
— Narendra Modi (@narendramodi) February 22, 2025
अगले 2 दिन मध्य प्रदेश के विकास को समर्पित
मध्यप्रदेश दौरे की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए दी है। X पर पोस्ट कर लिखा-अगले दो दिन मध्य प्रदेश के विकास को समर्पित रहेंगे। रविवार दोपहर 2 बजे छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखूंगा। 24 फरवरी को सुबह 10 बजे भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करूंगा
MP में 23 घंटे रहेंगे PM मोदी, ऐसा है पूरा शेड्यूल
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर 12.30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से MI-17 हेलीकॉफ्टर से गढ़ा (राजनगर) गांव जाएंगे। दोपहर 1 बजे वह गढ़ा स्थित हेलीपैड में उतरेंगे।
- दोपहर 1.20 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे बागेश्वर धाम में बालाजी मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास और दर्शन पूजा करेंगे।
- पीएम मोदी दोपहर 2.30 बजे बागेश्वर धाम से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से भोपाल रवाना होंगे।
- पीएम मोदी 3.35 बजे भोपाल एयरपोर्टपहुंचेंगे। 3.45 बजे यहां से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार रवाना होंगे। शाम 4 से 6 बजे तक दो घंटे पार्टी के सांसद-विधायकों से चर्चा करेंगे।
- शाम 6.15 बजे राजभवन रवाना होंगे। यहां रात्रि भोज और रात्रि विश्राम करेंगे।
- पीएम मोदी दूसरे दिन सोमवार (24 फरवरी) सुबह 10 बजे राजभवन से इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय रवाना होंगे। वहां ग्लोबल इनवेस्टर्स समिटि का शुभारंभ करेंगे। 11 बजे यहां से एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे।

पहली बार भोपाल में रुकेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो महीने में दूसरी बार बुंदेलखंड के दौरे पर पर पहुंच रहे हैं। यह पहला मौका है, जब वह भोपाल में रात्रि विश्राम भी करेंगे। राजभवन में पीएम मोदी के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से आसपास की तमाम सड़कों पर दोपहर बाद आमजन की एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है।
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh | Drone visuals of Tent City as it is ready to host guests for the Global Investors Summit 2025.
— ANI (@ANI) February 23, 2025
The Global Investors Summit will be held on 24th-25th February 2025 in Bhopal. pic.twitter.com/1nuPD6kn8m
भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। मेहमानों के लिए टेंट सिटी तैयार की गई है। जहां वह मध्य प्रदेश की लोक संस्कृति से रूबरू होंगे। साथ ही लाजीज व्यंजनों और वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकेंगे।
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "We have made all the preparations for PM Modi's arrival... PM Modi will first go to Bageshwar Dham and lay the foundation stone of the cancer hospital... He will also hold a meeting with BJP MLAs and MPs... For the first time,… pic.twitter.com/f1hj9YvBRt
— ANI (@ANI) February 23, 2025
CM मोहन यादव बोले-तैयारियां पूरी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, पीएम मोदी के आगमन की पूरी तैयारी कर ली है। सबसे पहले वह बागेश्वर धाम जाएंगे और कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। फिर भोपाल में बीजेपी के सांसद-विधायकों के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी पहली बार राजभवन में रुकेंगे। उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।