भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया, जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट टर्मिनल सहित देश के 16 नए एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मोदी आजमगढ़ (UP) से वर्चुअली जुड़े। ग्वालियर एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में CM मोहन यादव, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे। जबलपुर में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि उपस्थित रहे।

जबलपुर एयरपोर्ट की खासियत
425 करोड़ से एयरपोर्ट का विस्तार कार्य किया गया है। 500 यात्री क्षमता है। 9000 वर्गफीट बिल्डिंग क्षेत्रफल है,  तीन एयरोब्रिज बनाए गए हैं। उन्नत बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम, लैंडस्केप में आधुनिक फूड कोर्ट,  300 कार और बसों की पार्किंग बनाई गई है। मुंबई-दिल्ली की तर्ज पर डुमना एयरपोर्ट को तैयार किया गया है। बोर्डिंग ब्रिज, फायर फाइटिंग, फायर अलार्मस सिग्नल्स, डिस्प्ले बोर्ड, CCTV कैमरा, बैगेज स्केनर, चाइल्ड केयर, वीआईपी रूम, ATM, चिकित्सा सुविधा के साथ ही पब्लिक एमेनिटीज की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

ग्वालियर एयरपोर्ट की खासियत 
ग्वालियर एयरपोर्ट 500 करोड़ से बनकर तैयार हुआ है। 180 एकड़ में बने एयरर्ग्ट में 1500 यात्रियों की क्षमता है। 700 कारों की पार्किंग बनाई गई है। इस एयरपोर्ट पर एकसाथ 13 फ्लाइट खड़ी हो सकेंगी। 9 एयरबस और 4 एटीआर खड़े हो सकेंगे। नए एयरपोर्ट पर पार्किंग की भी बेहतर व्यवस्था की गई है।  16 चैकिंग काउंटर बनाए गए हैं। बोर्डिंग ब्रिज के साथ यात्रियों की सुविधा के लिए दो लिफ्ट और तीन एस्कलेटर लगाए गए हैं। एयरपोर्ट के मुख्य द्वार से अंदर तक लाइटिंग लगाकर सौंदर्यीकरण किया गया है।

जबलपुर की इन शहरों से है एयर कनेक्टिविटी

विमान कंपनी कहां से कहां तक
इंडिगो जबलपुर- दिल्ली - जबलपुर
एलाइंस एयर जबलपुर- दिल्ली - जबलपुर
एलाइंस एयर जबलपुर- हैदराबाद- जबलपुर
इंडिगो जबलपुर- इंदौर- जबलपुर
एलाइंस एयर जबलपुर- बिलासपुर- जबलपुर
इंडिगो  जबलपुर- मुंबई