PM Shri Tourism Air Service: मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों व पर्यटन केंद्रों में एयर कनेक्टविटी सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद जारी है। राजधानी भोपाल के साथ जबलपुर, रीवा और सिंगरौली जिले में 13 जून को एक साथ पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरू होने जा रही है। जिसके बाद पर्यटक हवाई यात्रा के साथ इन जिलों की खूबसूरती का लुत्फ ले सकेंगे। 

पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने संबंधित जिलों के कलेक्टर्स को पत्र लिखकर बताया कि पीपीपी मॉडल यानी सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत पर्यटन केंद्रों में वायु सेवा जेट सर्व एविएशन (Jet Serve Aviation) कंपनी शुरू कर रही है। प्रारंभिक तौर पर इंदौर, भोपाल ग्वालियर, जबलपुर, रीवा सिंगरौली, खजुराहो व उज्जैन को इस सेवा से जोड़ा ज रहा है। 

13 जून, गुरुवार को एयरक्राफ्ट का शेड्यूल 

समय (प्रस्थान)  कहां से कहां  समय (आगमन)
प्रातः 7:45 भोपाल से जबलपुर  प्रात 9:15
प्रातः 9:45  जबलपुर से रीवा  प्रात 11:15
प्रातः 11:30  रीवा से सिंगरौली दोपहर 12:00
दोपहरः 12:15  सिंगरौली से रीवा  दोपहर 12:45
दोपहरः 1:15  रीवा से जबलपुर दोपहर 2:35
दोपहरः 2:45  जबलपुर से भोपाल   शाम 4:15

भोपाल एयरपोर्ट में सीएम करेंगे शुभारंभ 
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 13 जून गुरुवार को सुबह 7:45 बजे भोपाल एयरपोर्ट स्थित टिकट रिजर्वेशन काउंटर का शुभारंभ पैसेंजर्स को बोर्डिंग पास देकर करेंगे। इस दौरान वह एयर क्राफ्ट को फ्लैग ऑफ भी करेंगे। प्रमुख सचिव ने सभी जिलों में पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा के औपचारिक शुभारंभ व इस दौरान गणमान्य लोगों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं।