Crime News: लॉरेंस गैंग के 3 बदमाश इंदौर में गिरफ्तार, बिश्नोई का खास है भूपेंद्र रावत, पुलिस के सामने उगले कई बड़े राज

Lawrence Bishnoi gang: मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर है। शराब से भरे ट्रक को हाईजैक करने आए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के तीन गुर्गों को पुलिस ने रविवार (1 दिसंबर) को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने कार, 3 देसी पिस्टल और 6 कारतूस बरामद किए हैं। लॉरेंस गैंग में हथियार-ड्रग का मास्टरमाइंड भूपेंद्र ने पुलिस पूछताछ में कई राज उगले हैं।
पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, राजस्थान के ब्यावर का रहने वाला भूपेंद्र सिंह रावत अपने दो साथी दीपक रावत और आदेश चौधरी के साथ शराब कारोबारी का ट्रक हाइजैक करने इंदौर आया था। राजस्थान से तीनों के आने की सूचना पुलिस को मिल गई थी। रविवार को पुलिस ने तीनों को पकड़ने का जाल बिछाया। ट्रक को दूसरे रास्ते से निकाल दिया और तीनों को धर-दबोचा। पुलिस ने राजस्थान नंबर की कार भी जब्त की है।
इसे भी पढ़ें: Cyber Fraud: इंदौर में महिला कारोबारी से ₹1.60 करोड़ की ठगी, मनी लांड्रिग में फंसाने का झांसा देकर लूट ली रकम
लॉरेंस बिश्नोई का खास है भूपेंद्र
पुलिस के मुताबिक, भूपेंद्र रावत, लॉरेंस बिश्नोई का खास है। लॉरेंस गैंग में भूपेंद्र हथियार तस्करी का मास्टरमाइंड है। भूपेंद्र पर बिहार में 50 हजार का इनाम है। भूपेंद्र सिंह 2017 में पंजाब की फरीदकोट जेल में था। तब लॉरेंस के संपर्क में आया। उसके नाम पर वसूली शुरू की। बिहार, राजस्थान और पंजाब में डकैती, एनडीपीएस एक्ट, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में वांटेड है। भूपेंद्र गोपालगंज से ऑस्ट्रिया निर्मित विदेशी ग्लॉक पिस्टल मामले में फरार है।
विदेशों तक फैला नेटवर्क
पुलिस की पूछताछ में भूपेंद्र ने कई राज उगले। भूपेंद्र ने पुलिस को बताया कि हथियार-ड्रग की तस्करी के लिए विदेश तक नेटवर्क फैला रखा है। इससे मिलने वाली राशि क्रिप्टो और हवाला के जरिए मंगाई जाती है। शराब ट्रक हाइजैक कर वसूली, ड्रग, हथियार तस्करी का काम यही करते हैं। इतना ही नहीं, विदेश से ड्रग गुजरात पोर्ट के जरिए मंगवाने के बाद ड्रग सप्लाय करते हैं। एमपी में नेटवर्क अब तक नहीं है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS