Police New Year Menu Card: नया साल आने वाला है। लोग जश्न की तैयारियों में जुट गए हैं। मध्य प्रदेश पुलिस ने भी अनोखी तैयारी की है। पुलिस नए साल पर हुड़दंग मचाने वालों को स्पेशल ट्रीटमेंट देगी। छतरपुर पुलिस ने नए साल का 'मेन्यू कार्ड' भी जारी कर दिया है। कार्ड में ड्रिंक एंड ड्राइव, रस ड्राइविंग और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वालों को "स्पेशल ट्रीटमेंट" देने की चेतावनी दी गई है।  पुलिस का 'मेन्यू कार्ड' सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हमारे मेहमान बनने से बचें
छतरपुर पुलिस ने कार्ड में चेतावनी को हास्यपूर्ण तरीके से पेश किया है। कार्ड में लिखा है कि हमारे मेहमान बनने से बचें। पुलिस का यह संदेश उन लोगों को सतर्क करता है, जो नए साल के जश्न में नियमों की अनदेखी कर सकते हैं। पुलिस ने लिखा है कि शराब पीकर ड्राइविंग, रस ड्राइविंग, किसी भी तरह का उपद्रव और अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

Police New Year Menu Card

CCTV और इंटरसेप्टर से होगी कार्रवाई
छतरपुर में नव वर्ष 2025 के जश्न को लेकर लोग पार्टी की तैयारी कर रहे हैं। नए साल पर किसी भी तरह की घटना न हो इसलिए SP ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने स्पष्ट किया है कि ड्रिंक एंड ड्राइव और रश ड्राइविंग पर नजर रखी जाएगी। सीसीटीवी कंट्रोल रूम और इंटरसेप्टर से कार्रवाई की जाएगी। सभी थानों और चौकी का पुलिस बल सड़कों पर रहकर व्यवस्था संभालेगा। साथ ही चेकिंग भी की जाएगी।

मोबाइल पुलिस टीम करेगी भ्रमण
31 दिसंबर की रात में होटलों, ढाबों, मॉडल शॉप, क्लब समेत अन्य मनोरंजन गृहों के बाहर पुलिस दस्ते मुस्तैद रहेंगे। क्षेत्र में मोबाइल पुलिस टीम भ्रमण पर रहेगी। आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर शीघ्र कार्रवाई होगी। पुलिस ने ध्वनि प्रदूषक और विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने से रोका है। भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, घाटों पर विशेष सतर्कता के लिए अपील की है। नशा करने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी।  शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।