MP Crime : मध्य प्रदेश के मंडला जिले में बड़ी संख्या में गोवंश के अवशेष मिलने पर प्रशासन ने सख्ती की है। पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में भारी पुलिस की तैनाती के साथ 3 आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा होने पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
ग्रामीणों के घर पर छापेमारी की गई
जिले के भैसवाही गांव का यह मामला है। स्थानीय पुलिस को गोवंश के अवशेषों को लेकर पुख्ता जानकारी मिली थी। इस दौरान भैसवाही गांव और नैनपुर के कुछ ग्रामीणों के घर पर छापेमारी की गई। पुलिस को इन घरों से गोवंश की चर्बी सहित अन्य अवशेष मौके पर बरामद हुए, मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के घरों को गिराने की कार्यवाही अधिकारियों की निगरानी में की जा रही है।
150 से ज्यादा गोवंश के अवशेष मिले हैं
घटना को लेकर जानकारी सामने आई है कि जब पुलिस की टीम को इन गांव में गोवंश के अवशेष रखने की खबर मिली और टीम छापेमारी करने पहुंची। तब कई आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार होने में सफल हो गए। पुलिस को यहां 11 घरों से 150 से ज्यादा गोवंश के अवशेष मिले हैं।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
गोवंश के अवशेष रखने वाले आरोपियों की खोजबीन पुलिस की टीम अभी कर रही है। देर रात को मामले का खुलासा होने के बाद से शनिवार दोपहर से आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। पुलिस ने सभी 11 घरों के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का यह दावा है कि फरार हुए आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर भारी संख्या में भैसवाही गांव के अंदर और बाहर पुलिसबल की तैनाती की गई है।