Logo
MP News: बैतूल में एक युवक के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिसकर्मी गाली देते हुए दो युवकों को पीटते नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक बैतूल ने हेड कांस्टेबल कामता प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है। कामता प्रसाद दामजी पूरा पुलिस चौकी में पदस्थ था।

MP News: बैतूल में एक युवक के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिसकर्मी गाली देते हुए दो युवकों को पीटते नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक बैतूल ने हेड कांस्टेबल कामता प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है। कामता प्रसाद दामजी पूरा पुलिस चौकी में पदस्थ था।

यह वायरल हो रहा वीडियो 28 फरवरी का बताया जा रहा है। जिसका वीडियो 41 सेकंड का है। वीडियों में दिखाई दे रहा है कि दो युवकों को रस्सियों के सहारे एक और व्यक्ति पकड़े हुआ है और पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल उनकी पिटाई कर रहा है। इस घटना के दौरान कई लोग खड़े होकर इस घटना को देख रहे थे। 

मौबाइल चोरी के शक में हुई घटना
यह वीडियो बैतूल जिले के मोहदा थाना इलाके के देसली का है। जिसमें एक युवक ने मोबाइल चोरी की डायल हंड्रेड को फोन कर सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसवाले युवकों को थाने ले आकर मारपीट की। इस घटना की जानकारी लगते ही बैतूल एसपी ने पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया।  

क्या है मामला
बुधवार 28 फरवरी को मोहदा थाना इलाके के देसली में साप्ताहिक बाजार लगा था। पुलिस के बताए अनुसार शाम के वक्त यहां बाजार में दो युवकों ने एक व्यापारी का मोबाइल उठा लिया। जिसे व्यापारियों ने देख लिया और तुरंत मोबाइल वापस भी करवा लिया गया। व्यापारियों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर युवकों को रस्सी से एक खंभे से बांध दिया और उनके साथ मारपीट भी की। इसके बाद डायल हंड्रेड को काल कर सूचना दे दिया।

रविवार रात को वायरल हुआ वीडियो
व्यापारियों ने इस घटना की सूचना पुलिस चौकी को दिया, तो एक हेड कांस्टेबल मौके पर पहुंच गया। पुलिस वाले ने पहुंचते ही युवकों की पाइप से पिटाई शुरु कर दी। युवक चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन उसने एक ना सुनी। इसका वीडियो रविवार की रात वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारियों ने एक्शन लिया।

एसपी ने सस्पेंड किया
भैंसदेही एसडीओपी भूपेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि ये युवक दामजी पूरा के पास पारदी ढाना के रहने वाले हैं। वीडियो वायरल होने के बाद हेड कांस्टेबल को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। आगे की जांच की जा रही है।

5379487