MP Weather: अशोकनगर सहित 15 जिलों में भारी बारिश की संभावना, जानें किन जिलों में आ सकती है बाढ़  

MP Weather Update
X
MP weather update
MP Weather: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम, विदिशा, उज्जैन, राजगढ़, टीकमगढ़, देवास, शाजापुर, जबलपुर, मंडला जिलों में दोपहर बाद बारिश की उम्मीद है।

MP Weather: मध्य प्रदेश के 15 जिलों में शनिवार को भारी बारिश की संभावना बनी है। इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने 6 जिलों में बाढ़ के हालात बने रहने की उम्मीद जताई है। प्रदेश में नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने के चलते एकबार फिर बरसात की संभावना बनी है।

जिलों में बरसात हो सकती है
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश जिलों में शनिवार को बरसात हो सकती है। शिवपुरी, रायसेन, श्योपुरकलां, सीहोर, अशोकनगर, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिंगरौली, अनूपपुर, दमोह, सागर, सिवनी,छतरपुर, बालाघाट, और पन्ना जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।

जिलों में बाढ़ की स्थिति
प्रदेश की राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम, विदिशा, उज्जैन, राजगढ़, टीकमगढ़, देवास, शाजापुर, जबलपुर, मंडला जिलों में दोपहर बाद बारिश की उम्मीद है। इसके साथ ही शिवपुरी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा श्योपुर, अशोकनगर, विदिशा जिले के उत्तरी क्षेत्र , गुना, राजगढ़ जिले के उत्तरी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बन सकती है।

19 से 22 अगस्त तक बारिश
मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि प्रदेश के लगभग 30 जिलों में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बरसात हो सकती है। जिसको लेकर प्रशासन को अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के मौसम में लोगों से यह अपील की जा रही है कि वह बाढ़ वाले इलाकों में न जाएं। सोमवार 19 से 22 अगस्त तक बारिश की संभावना प्रदेश की अधिकांश जिलों में बने रहने के आसार हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story