Madhya Pradesh News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मध्य प्रदेश में आक्रोश है। बुधवार (4 दिसंबर) को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के सभी जिलों में व्यापारी दुकानें बंदकर प्रदर्शन करेंगे। भोपाल के बाजार बुधवार को आधे दिन तक बंद रहेंगे। कृषि उपज मंडी में व्यापारी अनाज की खरीदी नहीं करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) आक्रोश रैली निकलेगा। संघ ने सभी व्यापारी एसोसिएशन से आधे दिन का बंद रखने का आग्रह किया है। इंदौर में संघ की रैली में 4 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है। भोपाल में भी बाजार 4 बजे के बाद ही खुलेंगे।
भोपाल: 4 बजे के बाद खुलेंगे बाजार
भोपाल में सकल हिंदू समाज के आह्वान पर बुधवार को सभी डिपो चौराहे पर व्यापारी प्रदर्शन करेंगे। आधे दिन बाजार बंद रहेंगे। दोपहर 2 बजे भारत माता चौराहा पर प्रदर्शन होगा। संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि प्रदर्शन में सकल हिंदू समाजजन शामिल होंगे और विरोध जताएंगे। शाम 4 बजे के बाद ही बाजार खुलेंगे।
इसे भी पढ़ें: Bhopal News in Brief, 4 December: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें
भोपाल में इन संगठनों ने बंद का आह्वान किया
- भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
- भोपाल किराना व्यापारी महासंघ
- थोक दाल-चावल संगठन हनुमानगंज
- भोपाल ग्रैंड मर्चेंट एंड ऑयल सीड्स एसोसिएशन गल्ला मंडी
- राजधानी किराना व्यापारी एसोसिएशन
- थोक तेल व्यापारी एसोसिएशन
- ओल्ड भोपाल थोक रेडिमेड होजरी एसोसिएशन भोपाल
- भोपाल व्यवसायी महासंघ भोपाल
- भोपाल सराफा व्यापारी महासंघ
- घोड़ा निक्कास व्यापारी महासंघ
- न्यू मार्केट व्यापारी संघ
- लोहा बाजार व्यापारी संघ
- इब्राहिमपुरा व्यापारी महासंघ
- सुभाष चौक व्यापारी एसोसिएशन
कलेक्ट्रेट में होगा रैली का समापन
इंदौर के व्यापारियों ने भी आधे दिन बाजार बंद रखने का समर्थन किया है। सुबह 9 बजे से सभी हिंदू समाज के लोग, संघ के वैचारिक संगठन के लोग, स्वयंसेवक, बीजेपी कार्यकर्ता, व्यापारी संगठन के लोग लालबाग परिसर में जुटना शुरू हो जाएंगे। 9.30 बजे आक्रोश रैली की शुरुआत होगी। समापन कलेक्ट्रेट में होगा। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इसे भी पढ़ें: News in Brief, 4 December: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
इंदौर में 1 बजे तक बंद रहेंगे बाजार
इंदौर में सर्व हिंदू समाज की रैली को समर्थन देते हुए इंदौर के व्यापारिक संगठन ने दोपहर 1 बजे तक दुकानें बंद रखने की घोषणा की है। उज्जैन में सर्व हिंदू समाज प्रदर्शन करेगा। समाजजन दोपहर 3 बजे सामाजिक न्याय परिसर में एकत्रित होकर आक्रोश रैली निकालेंगे। RSS ने विरोध प्रदर्शन के लिए सभी वैचारिक संगठनों और स्वयंसेवकों के साथ तैयारी की है।
इंदौर: इन संगठनों ने बंद का किया आह्वान
- क्लॉथ मर्चेंट्स एसोसिएशन
- सीतला माता बाजार
- खजूरी बाजार
- न्यू सियागंज
- टी मर्चेंट्स एसोसिएशन
- स्कूटर पार्ट्स विक्रेता संघ
- सियागंज किराना होलसेल मर्चेंट्स एसोसिएशन
- अपोलो टॉवर विक्रेता संघ
- पाइप एंड सैनिटरी व्यापारी संघ
- इंदौर टाइल्स मर्चेंट्स एसोसिएशन
- इलेक्ट्रिक मार्केट व्यापारी एसोसिएशन
- इंदौर मशीनरी टूल्स
- प्लाईवुड और लैमिनेट्स व्यापारी संघ
- मध्यप्रदेश दाल-दलहन व्यापारी महासंघ
- इंदौर केमिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन
- इंदौर कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन
- दाल-चावल विक्रेता संघ
- मल्हारगंज व्यापारी एसोसिएशन
- चैंबर के अन्य व्यापारी संगठन