Logo
MP News : मध्य प्रदेश में मैहर धार्मिक नगरी देवी धाम के पं. मोहनलाल को इंडिया टॉप 10 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मां शारदा ज्योतिष धाम अनुसंधान संस्थानम द्वारा आयोजित 3 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु महासम्मेलन के समापन पर अवार्ड वितरित किया गया।

MP News : मध्य प्रदेश में मैहर धार्मिक नगरी देवी धाम के पं. मोहनलाल को इंडिया टॉप 10 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मां शारदा ज्योतिष धाम अनुसंधान संस्थानम द्वारा आयोजित 3 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु महासम्मेलन के समापन पर अवार्ड वितरित किया गया। देवास के होटल रॉयल पैलेस में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु महासम्मेलन को आयोजित किया गया। यहां कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश से पधारे 300 से अधिक ज्योतिष विद्वानों में धार्मिक नगरी देवी धाम मैहर के जन सूचना केंद्र के वास्तु एवं ज्योतिर्विद पंडित मोहनलाल द्विवेदी को यह सम्मान दिया गया।

आकृति विज्ञान तथा शरीर अंग लक्षण विज्ञान नवीन शोध पर सम्मान
इंडिया टॉप 10 अवार्ड 2024 से सम्मानित पंडित द्विवेदी को यह सम्मान उनके द्वारा मुख आकृति विज्ञान तथा शरीर अंग लक्षण विज्ञान में किए गए नवीन शोध प्रस्तुत करने पर किया गया । बता दें कि पंडित द्विवेदी इससे पूर्व भी अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर में ज्योतिष अलंकार, दैवज्ञ श्री, वास्तु विषारद, ज्योतिष महर्षि, ज्योतिष शिरोमणि, हस्तरेखा शिरोमणि, ज्योतिष भास्कर, ज्योतिष परशुराम, ज्योतिष सूर्य और ज्योतिष रत्न, इत्यादि की अनेकों  उपाधियां एवं स्वर्ण पदक व सम्मान हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जालंधर, उदयपुर, भुवनेश्वर, वाराणसी, हरिद्वार, दतिया, विदिशा, इंदौर, भोपाल, मांडवा, उज्जैन आदि से प्राप्त कर चुके हैं ।

ज्योतिष विधि से सरल बनाने की क्षमता के लिए प्रसिद्ध
पंडित मोहनलाल के करीबियों द्वारा यह जानकारी दी गई कि उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई है, जो आए दिन समाचार पत्रों में प्रकाशित भी होती रहती हैं। करीबियों ने बताया कि मां शारदा देवी की महिमा के मर्मज्ञ श्री द्विवेदी मां शारदा की कृपा से कठिन से कठिन कार्य को अपनी विशेष ज्योतिष विधि से सरल बनाने की अपनी क्षमता के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है, जिनकी प्रतिभा के आगे यह उपाधि एवं सम्मान कोई मायने नहीं रखते लेकिन सम्मान जीवन में यादगार जरूर बनते हैं जो समय बीतने के साथ उस पल की याद दिलाते हैं की सम्मानित करने वाले की नजर में हमारा ओहदा कितना मायने रखता था।

पंडित द्विवेदी ने उपलब्धि को मानते हैं आशीर्वाद
पंडित द्विवेदी ने इस उपलब्धि के बारे में कहा कि समस्त उपलब्धियां एवं सम्मानों को वह मां शारदा की कृपा गुरु जनों का आशीर्वाद एवं स्वर्गीय माता-पिता के पुण्य कर्मों का प्रतिफल एवं उनका आशीर्वाद मानते हैं। कार्यक्रम का आयोजन मां शारदा ज्योतिष धाम अनुसंधान संस्थानम के संस्थापक एवं अध्यक्ष पंडित दिनेश गुरुजी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। जिसमे देवास महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल डॉक्टर एचएस रावत, डॉक्टर पीएस राणा, डिंपल शर्मा, संगीता शर्मा, हिरेंद्र शुक्ला, मानवेंद रावत, पी एस राणा, मयंक जोशी, डॉक्टर रमन सिंह, सुनील चौपड़ा, रवि शर्मा, हरिओम जोशी, श्रेया चौबे, जीतू बाबा, संजय सिंह जादौन, तृप्ति भाटिया, गौरव तिवारी, निर्मला सोनी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

5379487