MP में पांच दिन रहेगी न्याय यात्रा, यह है रूट
राहुल गांधी की न्याय यात्रा 2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से होते हुए मुरैना जिले में प्रवेश करेगी और 5 दिन तक मध्यप्रदेश में रहेगी। पहले दिन यह यात्रा मुरैना से ग्वालियर, बामौर होते हुए घाटीगांव पहुंचेगी। तीन मार्च को घाटीगांव से मोहना, शिवपुरी, कोलारस होते हुए बदरवास में रात्रि विश्राम होगा। 4 को बदरवास से बमोरी, गुना, राघौगढ़, बीनागंज होते हुए ब्यावरा पहुंचेगी। 5 को ब्यावरा से पचोर, सारंगपुर, शाजापुर, मक्सी होते हुए उज्जैन पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम कर 6 मार्च को सुबह बड़नगर, बदनावर रतलाम, सैलाना होते हुए पुन: राजस्थान सीमा में प्रवेश करेगी।
महाकाल के दर्शन व किसानों से संवाद करेंगे राहुल
पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया, न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी महाकाल के दर्शन करेंगे। तैयारी बैठक में कमलनाथ समेत कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल हुए हैं। जो विधायक और नेता भोपाल नहीं पहुंच पाए, वह वर्चुअली बैठक में शामिल हुए हैं। प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा, यात्रा की रूपरेखा बना ली गई है। राहुल गांधी मध्य प्रदेश के किसान, युवा, बेरोजगार व आदिवासियों से संवाद भी करेंगे।
कमलनाथ की अनुपस्थित पर सज्जन की सफाई
पीसीसी कार्यालय में बैठक शुरू होने से पहले पूर्व सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ के भाजपा ज्वाइन करने की अटकलों पर भी जवाब दिया। कहा, कमलनाथ हमारे नेता हैं, वे कांग्रेस में थे, हैं और आगे भी रहेंगे। सज्जन वर्मा हमेशा उनके साथ है। कहा, चेस्ट पेन के चलते अचानक कार्यक्रम कैंसिल कर दिल्ली जाना पड़ा था। आज बेंगलुरु में हैं, इसलिए बैठक में वर्चुअल जुड़ रहे हैं। पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे रखी है।