फायदे की बात: कन्फर्म टिकट के लिए आप भी तो नहीं हैं परेशान ? रेलवे 370 ट्रेनों में जोड़ेगा 1000 अतिरिक्त कोच 

Varanasi Trains Cancel and routes divert 
X
वारणसी रेल मंडल की 28 ट्रेनें निरस्त, दिल्ली-प्रयागराज रूट की कुछ गाड़ियों का रूट बदला।
रेलवे ने जुलाई से अक्टूबर तक सामान्य श्रेणी के 583 कोच बनाए हैं। 30 नवंबर तक यह आंकड़ा 1000 हो जाएगा। इन कोचों की मदद से प्रतिदिन एक लाख यात्री आवागमन करेंगे।

Train Tickets : ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के लिए परेशान हैं तो आप के लिए यह अच्छी खबर है। रेलवे ने सामान्य श्रेणी (जीएस) के 600 अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। जल्द ही 370 ट्रेनों में 1000 और सामान्य कोच जोड़े जाएंगे। रेलवे की पहल से रोजाना करीब एक लाख यात्रियों को फायदा होगा। भोपाल मंडल की 23 ट्रेनों में भी जनरल कोच लगाए जाने हैं।

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना व प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया, सामान्य श्रेणी के यात्री रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं। जुलाई से अक्टूबर के तीन माह में सामान्य श्रेडी के 583 नए कोचों का निर्माण किया गया है। नवंबर तक एक हजार से ज्यादा नए कोच तैयार हो जाएंगे। जिन्हें नियमित ट्रेनों में जोड़ा जाएगा। इससे रोजाना करीब एक लाख अतिरिक्त यात्री सफर कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: अमृत भारत स्टेशन योजना: आम यात्रियों के साथ दिव्यांगजनों को भी मिलेंगी विशेष सुविधाएं

सामान्य श्रेणी के कोचों का निर्माण
कार्यकारी निदेशक दिलीप ने बताया, सामान्य श्रेणी के यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर नए जीएस कोचों का निर्माण तेजी से चल रहा है। अगले दो साल में रेलवे के बेड़े में गैर-वातानुकूलित सामान्य श्रेणी के 10 हजार से ज्यादा जीएस कोचों को शामिल कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: RAC के बाद भी ट्रेन का टिकट हो सकता है वेटिंग? जानिए इसके पीछे क्या है वजह

आठ लाख यात्रियों को सीधा फायदा
रेलवे द्वारा तैयार कराए जाने वाले 10 हजार डिब्बों में से छह हजार से ज्यादा सामान्य श्रेणी के कोच शामिल हैं। जबकि, शेष डिब्बे स्लीपर श्रेणी के होंगे। इससे सामान्य श्रेणी के करीब आठ लाख अतिरिक्त यात्री रोजाना सफर कर पाएंगे। जीएस श्रेणी के ये कोच एलएचबी के होंगे। हादसे की स्थिति में कोचों में नुकसान भी कम से कम होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story