Logo
Raisen Crime News: मध्यप्रदेश के रायसेन में हैरान करने वाला मामला सामने आया। एक शख्स प्रेमिकाओं को खुश करने के लिए चोर बना। लड़कियों को नई-नई बाइक पर घुमाने और गिफ्ट देने के लिए 150 से ज्यादा गाड़ियां चोरी की।

Raisen Crime News: 27 साल का एक शख्स प्रेमिकाओं को खुश करने के लिए शातिर चोर बन गया। लड़कियों को नई-नई बाइक पर घुमाने और गिफ्ट देने के लिए बाइक चोरी करने लगा। शातिर चोर जब पुलिस के हत्थे चढ़ा तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ। चोर ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि वह अब तक 150 से ज्यादा बाइक चोरी कर चुका है। प्रेमिकाओं को घुमाने के बाद वह बाइक बेचकर उन्हें गिफ्ट देता था। मंगलवार को पुलिस ने रायसेन के बेगमगंज से शातिर चोर को बाइक के साथ रंगेहाथ पकड़ा। बता दें कि चोर के खिलाफ 14 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। चोरी की गईं 40 से ज्यादा बाइक तो पुलिस बरामद कर चुकी हैं। 

चोरी की बाइक के साथ रंगेहाथ पकड़ा 
पुलिस के मुताबिक, राहतगढ़ थाने के भभूका गांव का रहने वाला शातिर वाहन चोर जयसिंह राजपूत (27) को पुलिस ने चोरी की बाइक चलाते हुए उसके गांव से ही रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने उसके द्वारा राहतगढ़ में आकाश ठाकुर को बेची गई चोरी की एक और बाइक भी बरामद  की है। भोपाल के रहने वाले रिंकी पुरोहित की बाइक खिरिया तिगड्डे से चोरी करके आकाश को बेची थी। पुलिस ने चोरी की दोनों बाइक बरामद कर मामला दर्ज किया है।  

पूछताछ में किया बड़ा खुलासा 
पुलिस ने गिरफ्तार कर शातिर चोर से पूछताछ की तो चोर ने बताया कि वैलेंटाइन डे और अन्य विशेष मौकों पर नई-नई बाइक चुराकर अपनी प्रेमिकाओं को घुमाता था। इसके बाद उन्हें बेचकर प्रेमिकाओं को महंगे गिफ्ट भी देता था। चोर ने बताया कि वह अब तक 150 से ज्यादा बाइक और चार पहिया वाहन चोरी कर चुका है।

48 बाइक बरामद कर चुकी पुलिस 
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर पहले भी दर्जनों वाहन चुराने के 14 मामले दर्ज हैं। शातिर जयसिंह राजपूत पिछली बार पकड़े जाने पर उसके द्वारा बेगमगंज तहसील में चोरी की बेची गई 16 बाइक बरामद की थीं। इसके अलावा राहतगढ़ तहसील से भी चोरी कर बेची गई 32 बाइक बरामद की गई थीं। जेल से छूटने के बाद जयसिंह ने फिर से दोनों बाइक चोरी की थीं। 

5379487