Logo
Raisen Road Accident:मध्य प्रदेश के रायसेन में सोमवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। बारात में नाच रहे लोगों की भीड़ में डंपर घुस गया। इससे हादसे में डंपर से कुचलकर 5 लोगों की मौत हो गई। 12 लोग घायल हैं। 

Raisen Road Accident: मध्य प्रदेश के रायसेन में सोमवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। बारात में नाच रहे लोगों की भीड़ में डंपर घुस गया। इससे हादसे में डंपर से कुचलकर 5 लोगों की मौत हो गई। 12 लोग घायल हैं।  घायलों को सुल्तानपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों को रायसेन अस्पताल भी रेफर किया गया है। यह दर्दनाक हादसा नेशनल हाईवे 46 पर हुआ।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
हादसे के बाद मौके पर पहुंच पुलिस टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे की वजहों का पता लगाने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा रायसेन जिले के पिपरिया गांव में हुआ। यहां होशंगाबाद से बारात आई हुई थी। बारत में शामिल हो रहे लोग नाच रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार में आ रहा डंपर अनियंत्रित होकर बारातियों पर चढ़ गया। 

jindal steel jindal logo
5379487