रायसेन में भीषण हादसा: तेज रफ्तार टेम्पो ट्रैक्स पुलिया से टकराकर 10 फीट गहरी खाई में गिरी, 6 की दर्दनाक मौत

Raisen Road Accident
X
Raisen Road Accident
मध्यप्रदेश के रायसेन में सोमवार (21 अप्रैल) को भीषण हादसा हो गया। टेम्पो ट्रैक्स (तूफान) पुलिया से टकराकर 10 फीट गहरी खाई में गिरी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।

Raisen Road Accident: मध्यप्रदेश के रायसेन में सोमवार (21 अप्रैल) सुबह भीषण हादसा हो गया। भोपाल-जबलपुर रोड पर दौड़ रही टेम्पो ट्रैक्स (तूफान) पुलिया से टकराकर 10 फीट गहरी खाई में गिरी। हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। दूल्हा-दुल्हन समेत 3 लोग गंभीर घायल हैं। पुलिस ने घायलों को रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एक्सीडेंट बम्होरी ढाबे के पास बंदर वाली पुलिया पर हुआ। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।

पटना से इंदौर लौट था परिवार
पुलिस के मुताबिक, इंदौर निवासी दीपक चोपड़ा और संगीता की सोमवार को महेश्वर में शादी होनी है। दूल्हा और दुल्हन सहित परिवार के 9 लोग टेम्पो ट्रैक्स (तूफान) गाड़ी से पटना से इंदौर लौट रहे थे। सोमवार सुबह तेज रफ्तार टेम्पो ट्रैक्स रायसेन के बम्होरी ढाबे के पास बंदर वाली पुलिया पर अनियंत्रित हो गई।

हादसे में इनकी हुई मौत
गाड़ी पहले पुलिया से टकराई। फिर उछलकर 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में मोहनलाल कुरील पुत्र महावीर प्रसाद (68), चंदा देवी पुत्र मोहनलाल (60), नरेंद्र पुत्र बालाराम चोपड़ा (30), सरिता पत्नी रवि खोलवाल (25), तस्वी उर्फ चीनू पुत्र रवि (2) और ड्राइवर सुनील की मौत हो गई। दूल्हा दीपक पुत्र बालाराम चोपड़ा, रवि खोलवाल पुत्र भगीरथ (27) और संगीता (25) घायल हैं।

झपकी आने से हुआ हादसा
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। सभी को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। दूल्हा-दुल्हन समेत 3 लोग रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने मृतकों के परिवार वालों को सूचना दे दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story