Logo
MP Raj Bhawan News: मध्य प्रदेश का राजभवन अब आम नागरिकों के लिए खोला जाएगा। बात दें कि राजभवन  25 और 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 7 बजे तक आम जनों के लिए खुला रहेगा। जबकि 26 जनवरी को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक जनता को भ्रमण की अनुमति रहेगी।

MP Raj Bhawan News: गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के अवसर पर मध्य प्रदेश का राजभवन आम पब्लिक के लिए खोला जा रहा है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। 25 से 27 जनवरी 2024 तक ही आम नागरिक राजभवन का भ्रमण कर सकेंगे।

जानिए कितने बजे से मिलेगी एंट्री
एमपी राजभवन को आम नागरिकों के लिए 25 और 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 7 बजे तक खुला रहेगा। जबकि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 11 बजे से 2 बजे तक आमजन को आने-जाने की अनुमति रहेगी।

चित्र प्रदर्शनी का होगा आयोजन
इस अवसर पर राजभवन में केन्द्रीय संचार ब्यूरो की तरफ से विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित "हमारा संकल्प विकसित भारत" और "मध्यप्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों" पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

नवनिर्मित आवासों का लोकार्पण
वहीं राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन परिसर में नवनिर्मित चार अधिकारी आवासों का लोकार्पण किया। लोकार्पित आवासों में 2 ई-टाइप, 1 डी-टाइप और 1 सी-टाइप आवास शामिल हैं। 2018 में राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए 13 करोड़ 21 लाख 49 हजार रुपए लागत से 6 प्रकार की कुल 84 आवास इकाईयों के निर्माण की सिलसिलेवार कार्य योजना बनी थी।

5379487