Bhopal To Goa Flight: हवाई सफर करने वालों के अच्छी खबर है। एमपी की राजधानी भोपाल से अब सीधे गोवा के लिए उड़ान भर सकेंगे। राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से डायरेक्ट फ्लाइट पकड़कर आप 1 घंटे 50 मिनट में गोवा पहुंच जाएंगे। इंडिगो रविवार (1 दिसंबर) से भोपाल टू गोवा की फ्लाइट शुरू करेगी। हफ्ते में 6 दिन फ्लाइट उड़ान भरेगी। इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। दिसंबर में भोपाल एयरपोर्ट से गोवा की प्लाइट के साथ 4 नई उड़ानों की सुविधा भी शुरू हो रही है। एयर इंडिया की प्लाइट हैदराबाद, मुंबई और बैंगलोर के लिए भरेगी उड़ान।  

5500 रखा गया किराया 
भोपाल से 180 सीटों वाली फ्लाइट गोवा के लिए उड़ान भरेगी। 1 दिसंबर से शुरू होने वाली फ्लाइट शनिवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलेगी। इसका शेड्यूल पैसेंजर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया है। भोपाल से गोवा चलने वाली फ्लाइट का शुरुआती किराया 5000 से 5500 के बीच निर्धारित किया है। उड़ान शुरू होने से यात्रियों में उत्साह की लहर है। भोपाल के राज भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे तक चलेगी।  

इसे भी पढ़ें: भोपाल to रीवा-समय 2 घंटे : किराया मात्र 1048 रुपए; दिसंबर में इन तारीखों पर 'FlyBig' ऑफर

6 माह में हो गई थी बंद 
इंडिगो ने मई 2023 में पहली बार भोपाल से गोवा की सीधी उड़ान शुरू की थी। छह माह बाद ही इसे बंद कर दिया गया। सीधी उड़ान बंद होने से यात्रियों को वाया मुंबई जाना पड़ रहा था। एक दिसंबर से राजधानी भोपाल से गोवा के लिए फिर से सीधी उड़ान शुरू की जा रही है। ताकि अन्य शहरों के साथ हवाई कनेक्शन फिर से मजदूत किया जा सके।

यात्रा का शेड्यूल 

  • गोवा से प्रस्थान: दोपहर 01:00 बजे।
  • भोपाल आगमन: दोपहर 02:50 बजे।
  • भोपाल से प्रस्थान: दोपहर 03:20 बजे।
  • गोवा आगमन: शाम 05:10 बजे। 

भोपाल से उड़ाने भरने वाली फ्लाइट 

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस बेंगलुरू सुबह 10.00 बजे 15 दिसंबर से
  • एयर इंडिया एक्सप्रेस मुंबई दोपहर 12.25 बजे 15 दिसंबर से
  • एयर इंडिया एक्सप्रेस हैदराबाद दोपहर 2.30 बजे 15 दिसंबर। 
  • एयर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली सुबह 7.55 बजे 15 जनवरी 25 से।