वेयरहाउस मैनेजर ने आत्महत्या की: सुसाइट नोट में लिखी मौत की दास्तां, बीजेपी नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

Ratlam warehouse manager suicide
X
रतलाम के अलोट में वेयरहाउस मैनेजर ने किया सुसाइड, बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के मैनेजर आरडी शर्मा ने सुसाइड कर लिया। उन्होंने भाजपा से जुड़े मनोज काले और राजेश परमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Ratlam warehouse manager suicide: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के मैनेजर ने सुसाइड कर लिया। उन्होंने मौत से पहले भाजपा से जुड़े दो वेयरहाउस संचालकों पर प्रताड़ना का आरोप लगया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीन दिन पहले ही आष्टा के मनोज परमार ने अपनी पत्नी के साथ सुसाइट किया था।

रतलाम के आलोट में वेयर हाउस मैनेजर आरडी शर्मा के सुसाइड केस से एमपी की सियासत गर्म है। इस मामले को भी कछ लोग राजनीतिक दबाव से जोड़कर देख रहे हैं। गोदाम प्रबंधक आरडी शर्मा ने भाजपा से जुड़े दो वेयरहाउस संचालकों मनोज काला और राजेश परमार के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

ग्वालियर के रहने वाले, उज्जैन में मौत
आरडी शर्मा के ग्वालियर रहने वाले थे। आलोट में वह किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। शनिवार को जहर निगलकर जान दे दी। करीबियों ने उन्हें उज्जैन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

सुसाइड नोट क्या लिखा?
पुलिस को घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें मनोज काला और राजेश परमार के नाम का जिक्र है। बताया कि दोनों वेयरहाउस संचालकों ने गोदाम का स्टॉक गायब कर दिया था। वह मानसिक रूप से उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: मनोज परमार सुसाइड केस: संसद में गूंजा मामला, राहुल गांधी ने बच्चों से फोन पर बात की

पुलिस ने सील किए सभी वेयरहाउस
आरडी शर्मा के सुसाइड के बाद पुलिस ने आलोट और ताल क्षेत्र के सभी वेयरहाउस सील कर दिए हैं। मनोज काला ने आरडी शर्मा के आरोपों को बेबुनियादी बताया है। कहा, यह पारिवारिक विवाद का परिणाम हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story