Ratlam Kamleshwar Dodiyar arrest: मध्य प्रदेश के सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार (Kamleshwar Dodiyar) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार (11 दिसंबर) दोपहर समर्थकों के साथ विधायक डोडियार धरना दे रहे थे। 5 दिन पहले रतलाम जिला अस्पताल (Ratlam District Hospital) में डॉक्टर से विवाद के बाद आंदोलन की घोषणा की थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। दोपहर 1 बजे डोडियार जैसे ही नेहरू स्टेडियम पहुंचे पुलिस ने 15 समर्थकों के साथ उन्हें हिरासत में ले लिया। 

जिला अस्पताल में डॉक्टर से विवाद 
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार 5 दिसंबर को रतलाम जिला अस्पताल की इमरजेंसी ओपीडी का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान डॉक्टर सीपीएस राठौर से उनकी उनकी बहस हो गई। बहस का वीडियो भी समाने आया है। इसमें डॉक्टर विधायक को अपशब्द कह रहे हैं। स्टेशन रोड पुलिस ने 6 दिसंबर को काउंटर केस दर्ज कर विवेचना शुरू की, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की। लिहाजा, विधायक डोडियार ने 11 दिसंबर को आंदोलन का ऐलान किया। एमपी-राजस्थान सहित 4 राज्यों के आदिवासी नेताओं ने उकने आंदोलन का समर्थन किया। 

CS और डीजीपी को लिखा पत्र 
सैलाना विधायक (Sailana MLA) कमलेश्वर डोडियार (Kamleshwar Dodiyar) ने मुख्य सचिव, डीजीपी, कलेक्टर और एसपी को पत्र लिखकर नेहरू स्टेडियम में सभा करने की सूचना दी थी। उन्होंने इसकी रिकॉर्डिंग कराने की भी मांग की थी। कहा, उच्च गुणवत्ता के 20 कैमरे, 500 बाडी कैमरे और ड्रोन कैमरे से ऑडियो एवं वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाए।  

आदिवासी समाज में आक्रोश 
विधायक की गिरफ्तारी को लेकर आदिवासी समाज में आक्रोश व्याप्त है। राजस्थान के उदयपुर से आए एक आदिवासी नेता कहा, एमपी की पुलिस आदिवासियों आवाज दबा रह है। हमारे जनप्रतिनिधियों को अपमानित किया जा रहा है। कमलेश्वर डोडियार संवैधानिक तरीके से आंदोलन करना चाहते थे, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। 

कारणी सेना ने भी आंदोलन की चेतावनी 
सैलाना विधायक और डॉक्टर राठौर के विवाद में कारणी सेना की भी एंट्री हो गई है। कारणी सेना ने घटना का वीडियो वायरल कर विधायक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कहा, प्रशासन ने एक्शन नहीं लिया तो कारणी सेना बड़ा आंदोलन करेगी।