Regional Industry Conclave 2024: उज्जैन के इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में आयोजित दो दिवसीय रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव संपन्न हो गया। इसमें यूएसए, यूके, कनाडा, सीजी, जर्मनी, इजराईल, जापान, गेबोन, साउथ कोरिया, सिंगापुर, जाम्बिया और मलेशिया सहित 4 हजार प्रतिनिधि शामिल हुए। CM डॉ. मोहन यादव ने 20 से अधिक निवेशकों और औद्योगिक समूहों के पदाधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा की। साथ ही 63 इकाइयों का वर्चुअल शुभारंभ किया। इन इकाइयों में 10 हजार 64 करोड़ का निवेश और 17 हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
उज्जैन में आयोजन हुआ विशेष
निवेशकों को भाया मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री श्री @arjunrammeghwal जी की गरिमामयी उपस्थिति में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित दो दिवसीय 'रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024' का समापन हुआ।
कॉन्क्लेव में लगभग 880… pic.twitter.com/Oie2Q6mssv
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 2, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में 'रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024' के समापन अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में दी जानकारी...
▶️63 इकाइयों का हुआ वर्चुअल उद्घाटन
▶️प्रदेश के विभिन्न 21 स्थानों पर आयोजित हुए कार्यक्रम
▶️इकाइयों के माध्यम से प्रदेश में होगा ₹10,064 करोड़ का… pic.twitter.com/fsbLOa0SmY
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 2, 2024
निवेश की संभावनाओं और चुनौतियों पर चर्चा
कॉन्क्लेव में सेक्टर-वार निवेश अवसरों पर विस्तृत जानकारी देने दो दिन में 5 सत्र हुए। इनमें एमएसएमई और स्टार्टअप, डेयरी, एग्रो, खाद्य प्रसंस्करण, मप्र में अधोसंरचना विकास में निवेश के अवसर और धार्मिक पर्यटन पर गंभीर चर्चा हुई। फार्मा मेडिकल डिवाइस के अवसर और चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
बॉयर-सेलर मीट, आकर्षण का केन्द्र प्रदर्शनी
रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, खनिज, इंजीनियरिंग, कपड़ा, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, शहरी अधोसंरचना जैसे क्षेत्रों में विविध निवेश के मौकों का प्रदर्शन किया गया। राज्य सरकार, ओडीओपी और राज्य के अन्य उत्पादों के निर्यात और घरेलू व्यापार को बढ़ावा देने समानांतर काम कर रहा है।
कॉन्क्लेव में दो दिन में 2500 से अधिक बॉयर-सेलर बैठकें हुई। मप्र के औद्योगिक परिवेश को प्रदर्शित करने तीन प्रदर्शनियां लगाई गईं, इनमें 16 विभिन्न उद्योगों के जरिए प्रदेश के औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र संबंधी जानकारी दी गई। मध्यप्रदेश मंडप में सरकार की नीतियों और ओडीओपी उत्पाद कर जानकारी दी गई।