गणतंत्र दिवस 2025: इंदौर में CM मोहन यादव, भोपाल में राज्यपाल करेंगे ध्वजारोहण; 30 जिलों में मंत्री होंगे अतिथि, देखें सूची
मध्य प्रदेश में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्यपाल मंगू भाई पटेल भोपाल और मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर में झंडा रोहण करेंगे।;

Republic Day 2025: मध्य प्रदेश में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्यपाल मंगू भाई पटेल भोपाल और मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर में झंडा रोहण करेंगे। जबकि, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना, जबलपुर में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, रीवा में राजेंद्र शुक्ला और ग्वालियर में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ध्वजारोहण करेंगे।
22 जिलों में कलेक्टर करेंगे झंडा रोहण
मध्य प्रदेश के 22 जिलों में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी कलेक्टर को सौंपी गई है। इनमें नर्मदापुरम, मंडला और खरगोन जैसे बड़े जिले भी शामिल हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित मंत्रमंडल में 32 सदस्य शामिल हैं। जबकि, जिलों की संख्या 55 है। ज्यादातर मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों अथवा स्थानीय जिला मुख्यालयों में ध्वजारोण करेंगे।
