MP News : मध्य प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारियों को आंदोलन करना महंगा पड़ सकता है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने उनकी गिरफ्तारी और नौकरी से निकालने की हिदायत दी है। कर्मचारी शनिवार (23 नवंबर) शाम रीवा स्थित उनके आवास का घेराव करने पहुंचे थे, लेकिन डिप्टी सीएम को गुस्सा आ गया। कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा-पहले हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हैं फिर तानाशाही करते हैं।
दरअसल, संजयगांधी अस्पताल और श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारी बकाया भुगतान, ग्रैचुइटी और भर्ती प्रक्रिया में सुधार की मांग करते हुए पिछले 5 दिन से आंदोलन कर रहे हैं। धरना-प्रदर्शन के साथ उन्होंने कैंडिल मार्च भी किया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। लिहाजा, शनिवार शाम डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से मिलने उनके घर पहुंच गए।
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को आंदोलन कर रहे कर्मचारियों पर अचानक गुस्सा आ गया। वह नौकरी से निकालने और नई भर्ती करने की हिदायत देने लगे। pic.twitter.com/ORe8hY5CFx
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) November 24, 2024
यह भी पढ़ें: BJP विधायक प्रदीप पटेल बोले-गुटखा खाओगे तो नहीं लगेगा ट्रांसफार्मर, देखें वीडियो
आउटसोर्स कर्मचारियों ने बयां किया दर्द
आउटसोर्स कर्मचारियों ने बताया कि यूडीएस कंपनी अस्थायी कर्मचारियों के साथ मनमानी करती है। न तो उन्हें समय पर वेतन भुगतान किया जाता है और न ही ग्रैचुइटी सहित अन्य लाभ दिए जाते। काम को लेकर भी दबाव रहता है। विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इसलिए आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस MLA की कंपनी पर 2 करोड़ जुर्माना, डिप्टी CM के खिलाफ लगाए थे गंभीर आरोप
अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेंगे
- आउटसोर्स कर्मचारी शनिवार शाम डिप्टी सीएम के अमहिया स्थित आवास के बाहर धरने पर बैठे थे, तभी राजेंद्र शुक्ला पहुंचे और फटकार लगाते हुए कहा, जो कर्मचारी पहले नौकरी की भीख मांगते हैं, बाद में वह दादागिरी करने लगते हैं।
- इन सब को बाहर करना होगा और नए लोगों को भर्ती करना है। जिन लोगों ने टोटियां तोड़ी हैं, उन सब को बंद करो। नगर निगम से सफाई कर्मचारी बुलाकर हम सफाई करवा लेंगे, लेकिन टोटी तोड़ने वालों को किसी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं।
- डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला जिस समय फटकार लगा रहे थे, उस समय वहां मौजूद लोग वीडियो बनाने लगे। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा, मोबाइल रिकार्डिंग बंद करो। यहां कोई फालतू बात नहीं करेगा।