दिवाली पर बड़ी वारदात: इंदौर में बच्चों के विवाद में पिता की हत्या, रीवा में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी

मध्य प्रदेश के रीवा में दिवाली की रात बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी। गोली उसके पेट में लगी है। इंदौर में बच्चों के विवाद में पिता की हत्या कर दी गई।;

Update:2024-11-01 13:15 IST
Shahjahanpur MurderShahjahanpur Murder
  • whatsapp icon

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी। जबकि, इंदौर में बच्चों के विवाद में पिता की हत्या कर दी गई। रीवा में प्रॉपर्टी डीलर पर दो राउंड फायरिंग हुई है। पहली गोली मिस हो गई, लेकिन दूसरी प्रॉपर्टी डीलर के पेट में जा घुसी। आसपास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां इलाज जारी है। 

रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र स्थित जवाहर कॉलोनी में रहने वाले अमोल सिंह प्रॉपर्टी डीलर हैं। गुरुवार रात वह दिवाली की पूजा कर रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उन पर फायर कर दिया।

यूं बढ़ा विवाद 
अमोल सिंह मूलत: छतरपुर के रहने वाले हैं और रीवा में रहकर प्रॉपर्टी का काम करते हैं। पुलिस को बताया कि आजिद, पम्मू और रणविजय मेरी पुश्तैनी जमीन पर चूना डाल रहे थे। मैंने आपत्ति जताई तो बहस करन लगे। और जान से मारने की धमकी देने लगे। रात में आरोपी गाड़ी से पहुंचे और गोली मार दी और फरार हो गए।    

यह भी पढ़ें: दिवाली पर ट्रिपल मर्डर: खेत पर फसल काट रहे पिता और दो बेटों पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला, तीनों की दर्दनाक मौत

इंदौर में टैंकर ड्राइवर की हत्या
इंदौर के गांधी नगर इलाके में बेटे पर हमला करने पहुंचे आरोपियों ने टैंकर ड्राइवर की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया, गुरुवार रात 12 बजे अरिहंत नगर निवासी रमेश जादव की हत्या की गई है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रमेश के बेटे संजय का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। जिसे लेकर आरोपियों ने रमेश की हत्या कर दी। 

Similar News