रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: पतंजिल समूह लगाएगा फूड प्रोसेसिंग यूनिट, अदाणी और रिलायंस ग्रुप ने भी दिए निवेश के संकेत

Rewa Regional Industry Conclave
X
Rewa Regional Industry Conclave
मध्य प्रदेश की 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज बुधवार (23 अक्टूबर) को रीवा में है। इसमें डालमिया, अडानी, बिड़ला और पतंजिल ग्रुप सहित 4 हजार उद्योगपति शामिल होंगे। CM मोहन यादव शुभारंभ करेंगे।

Rewa Regional Industry Conclave: मध्य प्रदेश की 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज बुधवार को रीवा में हुई। इसमें डालमिया, अदाणी, बिड़ला और बालाजी ग्रुप सहित 4 हजार औद्योगिक घराने शामिल हो रहे हैं। पतंजलि आयुर्वेद के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने यहां फूड प्रोसेसिंग, फार्म, आईटी, पर्यटन और ऊर्जा सेक्टर में निवेश का भरोसा जताया है। अदाणी और रिलायंस ग्रुप के प्रतिनिधियों ने भी यहां निवेश की इच्छा जताई है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कान्क्लेव में शामिल उद्योगपतियों से संवाद कर विंध्य में औद्योगिक विकास की संभावनाओं और मध्य प्रदेश सरकार की निवेश प्रोत्साहन नीति से अवगत कराया। कहा, मध्य प्रदेश में औद्याेगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। विंध्य क्षेत्र खनिज संपदा और पर्यटन की दृष्टि से काफी समृद्ध है। इनफ्रास्ट्रक्चर विकास और औद्याेगिक विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।


पतंजिल समूह लगाएगा फूड प्रोसेसिंग यूनिट
पतंजिल आयुर्वेद के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने कहा, मध्यप्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। यह कला, संस्कृति और परंपरा की भूमि है। पतंजलि ग्रुप यहां खाद्य प्रसंस्करण, फार्मा, आईटी, पर्यटन और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्य करने वाला है। पतंजलि देश को बाजार नहीं, बल्कि परिवार समझकर कार्य करता है। उद्योगों की स्थापना के लिए यहां अनुकूल वातावरण है।

अदाणी समूह लगाएगा प्लांट
अदाणी समूह के अखिल भारतीय व्यापार प्रमुख भीमसी कछोट ने कहा, हमारी कंपनी राष्ट्र निर्माण और विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। रीवा में हमने खनन पट्टा हासिल कर लिया है। जल्द यहां संयंत्र स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस सुविधा में हमारा निवेश औद्योगिक विकास, स्थानीय रोजगार के अवसर को जारी रखेगा। रीवा और मप्र की समग्र सामाजिक आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देगा।

ग्रीन एनर्जी, ग्रीन फर्टिलाइजर में नंबर बनेगा MP
रिलायंस बायो एनर्जी के बिजनेस हेड हरीन्द्र के त्रिपाठी ने कहा, मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्यप्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सतत प्रयास कर रहे हैं। हम यहां अधिक से अधिक निवेश के लिए तैयार हैं। हमारी कंपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में निरंतर विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है। नेट कार्बन, ग्रीन एनर्जी, ग्रीन फर्टिलाइजर सहित 5 क्षेत्रों में रोजगार देने के मामले में मध्यप्रदेश को हम नंबर वन बना सकते हैं।

5,000 एकड़ से ज़्यादा औद्योगिक क्षेत्र: राघवेंद्र सिंह
औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह ने रीवा में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, रीवा सिर्फ़ नक्शे पर एक नाम नहीं बल्कि यह अवसरों का केंद्र बन रहा है। यहां 5,000 एकड़ से ज़्यादा औद्योगिक क्षेत्र हैं। रीवा में स्थित 6वां हवाई अड्डा कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने वाला हम किफायती ज़मीन, विश्वसनीय बिजली और विभिन्न उद्योगों में 1.8 लाख कर्मचारियों के साथ व्यवसायों का समर्थन करने के लिए तैयार हैं।

अतिथियों के लिए बने बघेली व्यंजन
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अतिथियों के लिए बघेली व्यंजन बनवाए गए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित सभी मंत्री, अधिकारी और उद्योगपति यहां रसाज, बग्जा, मिलेट्स से बनी खीर सहित अन्य बघेली व्यंजनों का तुत्फ उठाएंगे।

रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उद्योगपति स्व. रतन टाटा का रंगोली से बनाए गए चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने देश के विकास के लिए टाटा द्वारा किए गए प्रयासों को याद किया। साथ ही उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की सराहना की।

गुदुम नृत्य से सीएम स्वागत
रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री मोहन यादव का बघेली संस्कृति और परंपराओं के अनुरूप आत्मीय स्वागत हुआ। इस दौरान गुदुम नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल, राज्य मंत्री राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, सांसद जनार्दन मिश्रा, सतना सांसद गणेश सिंह, सीधी सांसद राजेश मिश्रा, गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, मनगवां विधायक नरेन्द्र प्रजापति, त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी, डॉ अजय सिंह, कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी एमएस सिकरवार, कलेक्टर प्रतिभा पाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव का शुभारंभ करते हुए कहा, मध्य प्रदेश में अब तक 2.45 लाख करोड़ का निवेश और 3 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर मिले। सीएम ने कहा, हमारी सरकार में एमपी को औद्योगिक निवेश और युवाओं को अवसर मिले हैं। हर युवा को काम मिले, इसके लिए हर सेक्टर में समान रूप से काम किया जा रहा है। आईटी सेक्टर हो या एमएसएमई उद्योग, हैवी इंडस्ट्री से लेकर फूड इंडस्ट्री तक हर क्षेत्र में रोजगार निवेश के अभियान में हम लगे हैं।

4 हज़ार निवेशकों ने कराए पंजीयन
डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश में ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस, सिंगल विंडो क्लीयरेंस और औद्योगिक सहयोगी पहलों से निवेशकों को अनुकूल महौल मिल रहा है। यही कारण है कि कॉन्क्लेव के लिए 4,000 से अधिक निवेशकों ने पंजीयन कराया है।

Rewa Regional Industry Conclave
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: रीवा में जुटे 4000 उद्योगपति, CM मोहन यादव करेंगे शुभारंभ।

डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने बताई संभावनाएं

  • डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने मंगलवार शाम रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम पहुंचकर कॉन्क्लेव की तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों संग बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव विंध्य के औद्योगिक विकास को गति देगी। यहां निवेश के लिए कई बड़े उद्योगपतियों ने रुचि दिखाई है।
  • विंध्य में सुंदर जल प्रपात, धार्मिक स्थल, टाइगर रिजर्व और आकर्षक प्राकृतिक स्थल हैं। रेल मार्ग, फोरलेन सड़कों और अब हवाई सेवा के जरिए देश प्रदेश के बड़े शहरों से सीधी कनेक्टविटी है। कृषि आधारित उद्योगों और नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भी काफी संभावनाएं हैं। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से इन संभावनाओं को मूर्त रूप मिलेगा।
  • राजेंद्र शुक्ल ने कहा, विन्ध्य में उद्योगों के लिए 9,000 हेक्टेयर भूमि बैंक उपलब्ध है। रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आईटी, पर्यटन, माइनिंग, एमएसएमई, कुटीर उद्योग और कृषि के क्षेत्र पर ज्यादा फोकस है। कहा, यह कॉन्क्लेव विन्ध्य क्षेत्र के विकास में एक नया अध्याय लिखेगी।

व्यवस्थाओं का लिया जायजा
डिप्टी सीएम ने सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया व्यवस्था, उद्योगपतियों से संवाद की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। प्रबंध संचालक एमपीआईडीसी चन्द्रमौलि शुक्ला, कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी एमएस सिकरवार, कलेक्टर प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story