Rewa News: रीवा से विचलित कर देने वाली खबर है। मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नाम की अजीब बीमारी से पीड़ित त्योंथर का मनीष यादव भूख हड़ताल पर बैठा है। SDM ऑफिस के सामने खटिया डालकर अनशन कर रहा मनीष का शरीर सूखकर कांटा हो गया है। मनीष की मांग है कि जब तक इलाज का आश्वासन नहीं मिल जाता, आमरण अनशन जारी रहेगा। 

SDM कार्यालय के सामने ही आखिरी सांस लूंगा 
25 सितंबर से अनशन पर बैठे मनीष का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक बात नहीं पहुंच जाती, अनशन पर बैठा रहूंगा। अगर सरकार इलाज नहीं दिलवा सकती, तो इच्छा मृत्यु दिलवा दे। हर व्यक्ति के जान-माल की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। अगर मांग नहीं मानी जाती, तो मैं मरना पसंद करूंगा। एसडीएम कार्यालय के सामने ही आखिरी सांस लूंगा।

17 माह पहले शिवराज ने किया था वादा 
मध्यप्रदेश के तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह ने 25 मई 2023 को एक्स पर पोस्ट कर मनीष को चिंता न करने का भरोसा दिलाया था। शिवराज ने एक्स पर लिखा था कि बेटा मनीष, आपको और आपके परिवार को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। मैं और पूरी मध्यप्रदेश सरकार आपके परिवार के साथ खड़ी है।  आपको और परिवार के सभी सदस्यों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। आप सभी स्वस्थ जीवन का आनंद लें, यही मेरी शुभकामनाएं हैं।

शिवराज ने करवाई थी जांच 
मनीष यादव ने बताया कि पिछले साल शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम में जांच करवाई गई थी। इसके बाद से संपर्क नहीं किया गया। दो महीने पहले जांच रिपोर्ट आ गई है। उसके बाद से अस्पताल से इलाज के लिए फोन आ रहे हैं, लेकिन हम आर्थिक रूप से अक्षम हैं।