Logo
यह मामला, मिडिल स्कूल हरदी गांव का है। यहां 1988 से माध्यमिक स्कूल संचालित है। यह स्कूल लालगांव संकुल क्षेत्र में है। यहां 1989 से रेखा मिश्रा और 2023 से दिनकर प्रसाद मिश्र बच्चों को पढ़ा रहे थे। इस सत्र में स्कूल में कुल 15 बच्चे थे। 

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक का छात्रों को जबरन टीसी देना महंगा पड गया। रीवा कलेक्टर  प्रतिभा पाल ने टीचर दिनकर प्रसाद मिश्रा को सस्पेंड कर दिया। बता दें, गुरुवार को कलेक्टर को शिकायत मिली। प्रतिभा पाल ने जांच के लिए DEO सुदामा गुप्ता को पहुंचाया। DEO स्कूल जांच के लिए पहुंचे, तो टीचर दिनकर मिश्र आराम फरमाते मिले।

घर जाकर पहुंचाया टीसी  
बताया जा रहा टीचर ने गांव में स्कूल बंद होने का अफवाह फैलाई। उसने बच्चों से कहा कि दूसरे स्कूल में एडमिशन ले लो। शिक्षक ने कुछ बच्चों को जबरन ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) थमा दिया। तो वहीं, कुछ बच्चों के घर जाकर टीसी पहुंचा दी। ऐसे में स्कूल खाली हो गया।

हरदी गांव में संचालित है स्कूल
यह मामला, मिडिल स्कूल हरदी गांव का है। यहां 1988 से माध्यमिक स्कूल संचालित है। यह स्कूल लालगांव संकुल क्षेत्र में है। यहां 1989 से रेखा मिश्रा और 2023 से दिनकर प्रसाद मिश्र बच्चों को पढ़ा रहे थे। इस सत्र में स्कूल में कुल 15 बच्चे थे। 

कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षक सस्पेंड
इस मामले की जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पाया कि ने रजिस्टर में सभी बच्चों की टीसी काट दी गई थी। जब टीचर से पूछताछ की, तो वह जवाब नहीं दे पाया। आसपास के लोगों और बच्चों से भी पूछताछ की गई। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी। कलेक्टर के निर्देश के बाद दिनकर प्रसाद मिश्र को सस्पेंड किया गया।

5379487