तलाक, तलाक, तलाक: रीवा में शादी के 5 साल बाद पत्नी को घर से निकाला; 3 तलाक के मामले 7 दिन बाद भी FIR नहीं

Rewa Triple Talaq Case: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है। घोघर मोहल्ले में निवासी महिला ने बताया कि उसके पति ने शुक्रवार (21 फरवरी) को तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया था।;

Update: 2025-02-27 10:59 GMT
Triple Talaq, Rewa Triple Talaq Case, MP Triple Talaq, तीन तलाक
Triple Talaq: तलाक, तलाक, तलाक...रीवा में शादी के 5 साल बाद पत्नी को घर से निकाला; 7 दिन बाद भी FIR नहीं।
  • whatsapp icon

Rewa Triple Talaq Case: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में तीन तलाक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। घोघर मोहल्ले में रहने वाली महिला को उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। गुरुवार (27 फरवरी) को थाने पहुंची महिला ने बताया कि उसकी 2 वर्षीय बच्ची को भी बेदखल कर दिया गया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 

जानकारी के मुताबिक, महिला रीवा के घोघर मोहल्ले की रहने वाली है। पुलिस को उसने बताया कि आरोपी के साथ उसकी शादी 2020 में हुई थी, लेकिन शुक्रवार को अचानक तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया। उसे खाना नहीं दिया जा रहा। घटना के बाद वह 2 साल की मासूम को लेकर पिता के घर में रहने को मजबूर है।    

मन से पहले ही तलाक दे चुका हूं
शिकायत के मुताबिक, महिला का पति नुशरत नूर खान उसे आए दिन परेशान करता था। शुक्रवार (21 फरवरी) दोपहर 1:30 बजे मेरे साथ रहने से इनकार करने लगा। कहा, मन से मैं तुम्हें पहले ही तलाक दे चुका हूं। अब तीन तलाक भी दे रहा हूं। इसके बाद उन्होंने तीन बार तलाक तलाक तलाक बोला और घर से निकल जाने को कहने लगे। 

2 साल की बच्ची को भी घर से निकाला 
महिला ने पुलिस को बताया कि पति ने 2 साल की बच्ची के साथ मुझे भी घर से निकाल दिया। काफी देर तक मैं इधर-उधर भटकती रही। लेकिन मजबूर होकर पिता के घर आ गई। 4 दिन से पिता के घर पर रह रही हूं। पति पर एफआईआर दर्ज कर मुझे न्याय दिलाएं। 

ASP बोले-जानकारी मंगाता हूं 
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं पहले घटना की पूरी जानकारी लूंगा। कोई भी महिला थाने में शिकायत लेकर आती है तो उसे पूरी संवेदना के साथ सुना जाता है। महिलाओं के मामलों में पुलिस पूरी संवेदनशीलता बरतती है। वहीं महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा ने कहा, महिला ने शिकायती पत्र दिया है। मामले में जानकारी जुटाई जा रही है, जल्द ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Similar News