Heart Attack: दोस्तों से बात करते-करते अचानक कुर्सी से गिरकर मौत; वीडियो वायरल

Heart Attack: मध्यप्रदेश के रीवा में दर्दनाक घटना हो गई। चार लोगों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे युवक की अचानक सांसें थम गई। कुर्सी पर बैठे-बैठे युवक सिर के बल जमीन पर औंधे मुंह गिरा। दोस्त घबराकर उसे लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। हैरान करने वाली घटना 20 अक्टूबर की है। इसका वीडियो गुरुवार (24 अक्टूबर) को सामने आया है।
रीवा: चार दोस्तों के साथ बैठकर हंसी ठिठोली कर रहे युवक की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। हंसते-हंसते युवक की सांसें थम गईं। वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे pic.twitter.com/BzGLzwbMLj
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) October 24, 2024
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बजरंग नगर निवासी प्रकाश सिंह बघेल (31) सिरमौर चौराहा स्थित एक दुकान में अपने दोस्तों के साथ हंसी मजाक कर रहा था। इसी दौरान अचानक प्रकाश की सीने में तेज दर्द हुआ और वो नीचे गिर पड़ा। दोस्तों ने उसे CPR देने की कोशिश भी की। उसकी छाती पर कई बार थपथपाया, लेकिन नाकाम रहे। आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
नहीं थी कोई बीमारी
परिजन के मुताबिक, प्रकाश सिंह पूरी तरह से ठीक था। उसे कोई बीमारी नहीं थी। उसे अटैक आना हैरानी की बात है। डॉक्टर ने प्रकाश की मौत सडन अटैक से होना बताया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोग हैरान हैं।
हार्ट अटैक से लगातार मौत के हैरान करने वाले मामले
केस-1: बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे मैजिक ड्राइवर मौत
14 अक्टूबर को छिंदवाड़ा में ऐसा ही दर्दनाक मामला सामने आया था। बेलगांव लीखावाडी में बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे मैजिक ड्राइवर की अचानक सांसें थम गई थी। हार्ट अटैक से मौत के बाद हड़कंप मच गया था। सांसें रुकने से पहले चालक से गाड़ी सड़क किराने खड़ी कर बच्चों की जान बचाई थी।
केस-2: समोसा खाते समय अचानक हो गई मौत
तीन फरवरी को बैतूल के एक होटल में नाश्ता करते समय हाईवे का निर्माण कार्य कर रही कंपनी के कर्मचारी जसवंत बाबूलाल की मौत हो गई थी। समोसा खाते-खाते अचानक जमीन पर मुंह के बल गिरा और फिर उठ नहीं पाया था।। पुलिस उस शख्स को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
केस-3: स्कूल बस ड्राइवर की भी हुई थी हार्ट अटैक से मौत
इंदौर में कुछ दिन पहले हार्ट अटैक से मौत के दो हैरान करने वाले मामले सामने आए थे। बच्चों को लेकर स्कूल जा रहे बस के ड्राइवर को अचानक सीने में दर्द उठा और कुछ देर बाद निधन हो गया था। सीने में दर्द उठने के बाद ड्राइवर ने बस रोकी और सीट पर टिक गया। बच्चे कुछ समझ पाते उससे पहले ही उसकी सांसें थम गईं थीं।
केस-4: कोचिंग में पढ़ाई करते समय छात्र की मौत
इंदौर में कोचिंग क्लास के दौरान 18 साल के छात्र को सीने में दर्द उठा और सिर के बल बेंच पर गिर गया था। दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। छात्र PSC की तैयारी कर रहा था।
केस-5: भोपाल में स्कूल वैन के चालक की भी थम गई थीं सांसें
भोपाल में एक सप्ताह पहले स्कूल वैन चालक का इसी तरह निधन हो गया था। वह स्कूल से बच्चों को घर पहुंचाने जा रहा था, तभी अचानक सिर में दर्द शुरू हो गया। दर्द के चलते वैन चालक ने बच्चों को दूसरे वाहन में शिफ्ट कराया और सड़क किनारे वाहन खड़ा कर आराम करने लगे, तभी सांसें थम गई थीं।
केस-6: खरगोन और टीकमगढ़ में किक्रेट खेलते समय हुई थी मौत
खरगोन में क्रिकेट के मैदान में चौके छक्के लगाते समय 22 साल के खिलाड़ी की मौत हो गई थी। खिलाड़ी इंदर सिंह जाधव (22) ने पहले जमकर बल्लेबाजी की। चौके-छक्के लगाकर सबसे ज्यादा रन बटोरे। गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर ही रहे थे कि अचानक भगवान ने सांसें छीन लीं। हार्ट अटैक के बाद साथी खिलाड़ी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। टीकमगढ़ में क्रिकेट मैच खेलते समय सेना के जवान की हार्ट अटैक से मौत हुई थी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS