शहडोल में भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से 4 महिलाओं की मौत, दो गंभीर, पार्ढुना व शाजापुर में स्कूल वैन पलटी, 14 बच्चे घायल  

Shahdol Road Accident
X
शहडोल के बुढ़ार क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार 4 महिलाओं की मौत।
Shahdol Road Accident: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शुक्रवार रात ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार 4 महिलाओं की मौत हो गई। दो लोग घायल हैं। पार्ढुना व शाजापुर में स्कूली वैन पलटी, 14 बच्चे जख्मी हैं।

Shahdol Road Accident: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में भीषण हादसा हुआ है। ऑटो पलटने से परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि, दो मेडिकल कालेज में गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा बुढार थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे-43 पर मिश्रा क्रेसर के पास हुआ है। यह सभी लोग नवजात के जन्म के बाद उसे देखने के लिए जिला अस्पताल गए थे। देवास में हादसे के बाद लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी।

नवजात बच्ची को देखकर जिला अस्पताल से लौट रहे थे, तभी नेशनल हाईवे पर ऑटो के सामने अचानक गाय आ गई। उसे बचाने के चक्कर में ऑटो सड़क पर पलट गया और सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे ठोकर मरते हुए 100 मीटर तक घसीटते ले गया। हादसे में ऑटो सवार 2 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि, दो ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ऑटो चालक और परिवार का एक सदस्य मेडिकल कालेज में भर्ती हैं। ADGP व SP ने घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है। उस पर 30 हजार इनाम घोषित किया गया है।

बुढ़ार हादसे में इनकी हुई मौत
पीड़ित परिवार अमलाई के धनपुरी-3 का रहने वाला है। नवजात बच्ची को देखने कुंज बिहारी त्रिपाठी के ऑटो में सवार होकर नेमचंद्र, ममता , रोशनी, बिट्टू और रिया जिला अस्पताल गए थे। देररात घर लौट रहे थे। तभी बुढार थाना क्षेत्र में क्रेशर के पास हादसा हो गया। ममता, रोशनी, बिट्टू व रिया की मौत हो गई है। जबकि, ऑटो चालक कुंजबिहारी व नेमचंद्र गंभीर रूप से घायल हैं।

खंडवा: माता-पिता गंभीर, मासूम मृत
खंडवा के देवला गांव के पास कार-बस की टक्कर में मासूम की मौत हो गई। जबकि, उसके माता-पिता की गंभीर रूप से घायल हैं। मुंदी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। परिवार करौली से इंदौर जा रहा था। जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story