Logo
Bhopal D Mart: एमपी की राजधानी भोपाल में चौंकाने वाले मामला सामने आया है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने डी मार्ट में सड़ा चावल बिकते हुए पकड़ा है। टीम ने कार्रवाई कर इंडिया गेट चावल की 10-10 किलो की 30 बोरियां को जब्त किया है।

Bhopal D Mart: डी मार्ट से खरीदारी करने वाले सावधान हो जाएं...। MP की राजधानी भोपाल के एक डी मार्ट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। अयोध्या बायपास स्थित डी मार्ट स्टोर में सड़ा चावल बिक रहा था। उपभोक्ता की शिकायत पर शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने छापेमार कार्रवाई की। टीम ने इंडिया गेट चावल की जांच की तो सड़ा और बदबूदार निकला। खाद्य विभाग की टीम ने दस-दस किलो की 30 बोरियां यानी 300 किलो चावल जब्त कर लिया है।

Bhopal D Mart

बता दें कि खाद्य विभाग को एक उपभोक्ता ने डी मार्ट में घटिया क्वालिटी का चावल बेचने की शिकायत की थी। शिकायत के बाद टीम ने डी मार्ट अयोध्या बायपास से ऑनलाइन इंडिया गेट चावल मंगाया। जब चावल को चैक किया तो वो सड़ा हुआ था और उसमें बदबू आ रही थी। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अमले ने अयोध्या बायपास स्थित डी मार्ट स्टोर पर कार्रवाई की। 

Bhopal D Mart

खुले में खाद्य सामग्री बेचने वालों पर कार्रवाई 
खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम खाद्य सामग्री को खुले में बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को टीम ने जहांगीराबाद, बिट्टन मार्केट हाट, नेहरू नगर, 6 नंबर हॉकर कॉर्नर, इन्द्रपुरी, नरेला और आनंद नगर में खुले में खाद्य सामग्री बेचने वालों पर कार्रवाई की। व्यापारियों को समझाइश दी गई। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र दुबे ने बताया कि चावल का रंग बदल चुका था और उससे स्मेल भी आ रही थी। चावल की बोरियों को जब्त कर लिया है। 

5379487