RTO Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूली वाहनों की चेकिंग को लेकर आरटीओ की ओर से जल्द ही विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत, प्रतिदिन स्कूली वाहनों के मानकों की जांच की जाएगी। आरटीओ द्वारा स्कूली वाहनों की जांच का उद्देश्य बच्चों का सुरक्षित सफर को लेकर है।
स्कूल सत्र के साथ वाहनों की जांच
भोपाल के नवागत आरटीओ जितेंद्र शर्मा का इस पर कहना है कि परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह के निर्देश व परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता के मार्गदर्शन में राजधानी में संचालित स्कूल बस व वैन सहित अन्य वाहनों की चेकिंग की जाएगी। दरअसल, स्कूली वाहनों में बच्चों का सफर सुरक्षित रहे, इसके लिए परिवहन विभाग प्राथमिकता के आधार पर नए स्कूल सत्र के साथ स्कूली वाहनों की जांच करता है। इसके के तहत भोपाल में जल्द अभियान शुरू किया जाएगा।
उडनदस्ता टीम बनाई जा रही
इसके लिए उडनदस्ता टीम बनाई जा रही है। सभी स्कूली वाहनों को रडार पर लेते हुए उन्हें सुरक्षा मानकों पर कसने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए स्कूली वाहनों में पैनिक बटन और सीसीटीवी, फिटनेस सहित सुप्रीम कोर्ट की गाइड का पालन करना होगा। जो भी वाहन इन नियमों का पालन नहीं करते पाए जाएंगे। उन पर सख्ती की जाएगी।
साल भर से नहीं हुई चैकिंग
भोपाल में लंबे समय से स्कूली वाहनों की जांच नहीं की गई। इसके चलते कई स्कूली वाहन बिना परमिट व फिटनेस के संचालित हो रहे हैं। इसको लेकर अभिभावक सहित अन्य माध्यम से विभाग के पास शिकायतें पहुंच रही है। परिवहन विभाग का सामान्य बसों के साथ साथ अब स्कूल की बसों की सुरक्षा पर खास फोकस रहेगा। इसकी कार्य योजना भी तैयार कर ली गई है। इस संबंध में परिवहन विभाग की ओर से नए सत्र के साथ स्कूलों के लिए आइडलाइन भी जारी कर दी है।