हर्षा रिछारिया: ग्रेजुएट हैं महाकुंभ की यह खूबसूरत साध्वी, MP-UP से खास कनेक्शन; जानें उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें 

Sadhvi Harsha Richhariya life
X
हर्षा रिछारिया: ग्रेजुएट हैं महाकुंभ की यह खूबसूरत साध्वी, MP-UP से है खास कनेक्शन, जानें दिलचस्प बातें।
Sadhvi Harsha Richhariya: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सबसे खूबसूरत साध्वी के रूप में प्रसिद्ध हर्षा रिछारिया एमपी यूपी और उत्तराखंड से खास नाता है। उनका परिवार भोपाल में रहता है।

Sadhvi Harsha Richhariya: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सुर्खियां बटोर रहीं साध्वी हर्षा रिछारिया का भोपाल से गहरा नाता है। उनका जन्म उत्तर प्रदेश और बचपन मध्य प्रदेश में बीता है। अब वह देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में रहती हैं। जबकि, उनका पूरा परिवार भोपाल में रहता है। हर्षा महाकुंभ में सबसे खूबसूरत साध्वी के तौर पर चर्चित हैं।

हर्षा रिछारिया का परिवार
साध्वी हर्षा रिछारिया का परिवार मूलत: झांसी का रहने वाला है। उनके पिता दिनेश रिछारिया बस कंडक्टर और मां किरण रिछारिया बुटिक चलाती हैं। हर्षा का एक भाई (कपिल) भी है, जो प्राइवेट जॉब करता है। हर्षा का पूरा परिवार भोपाल में रहता है। हर्षा का बचपन भी भोपाल में ही बीता है। उनकी पढ़ाई लिखाई यहीं हुई।

कौन हैं हर्षा रिछारिया?
हर्षा रिछारिया आध्यात्म से पहले स्टेज एंकर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रही हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक में उनके अच्छे खास फालोअर्स हैं। हर्षा सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार से जुड़े वीडियो बनाती हैं। हर्षा रिछारिया ग्रेजुएट हैं। अहमदाबाद से योगा का स्पेशल कोर्स कर रखा है। आध्यात्म से लगाव बढ़ा तो उन्होंने स्वामी कैलाश नंद गिरी से दीक्षा ले लिया।

मां बोलीं-हर्षा न साध्वी है और न बनेगी
महाकुंभ में साध्वी की वेशभूषा में वायरल हो रहीं हर्षा रिछारिया की मां किरण रिछारिया भोपाल में हर्षा बुटिक चलाती हैं। बताया कि हर्षा न साध्वी है और न बनेगी। उनकी शादी के सवाल पर कहा, शादी की अभी कोई तैयारी नहीं है। बेटी को अभी आगे बढ़ना है। शादी का फैसला वह खुद करेगी।

यह भी पढ़ें: 'वायरल साध्वी' हर्षा रिछारिया असल जिंदगी में हैं बेहद खूबसूरत, देखें तस्वीरें

हर्षा के पिता ने कहा
हर्षा के पिता दिनेश रिछारिया ने बताया, बच्चों पर हमने कभी किसी प्रकार की पावंदी नहीं लगाई। हर्षा को भी कभी किसी काम के लिए नहीं रोका। उसके हर निर्णय का हमने पूरा साथ दिया है। उसके इस फैसले से भी हम लोग खुश है। हर्षा रिछारिया की शादी की अभी कोई तैयारी नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story